430 प्रतिभागियों ने दिखाई बेमिसाल तार्किक क्षमता,ब्रेनोब्रेन सुडोकू चैंपियनशिप का हुआ भव्य समापन



– विजेताओं को मिले ₹2000 तक के पुरस्कार और पदक,बच्चों के साथ अभिभावकों ने भी किया प्रतिभाग  

हिन्दुस्तान वार्ता।ब्यूरो

आगरा। ब्रेनोब्रेन संस्था द्वारा आयोजित सुडोकू चैंपियनशिप 2025 का समापन समारोह रविवार को प्रीलूड पब्लिक स्कूल, दयालबाग में संपन्न हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि दीपिका त्यागी ने विजेताओं को पुरस्कार और पदक प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया।

प्रतियोगिता में 340 छात्र-छात्राएं और 90 अभिभावकों सहित कुल 430 प्रतिभागियों ने भाग लिया। 22 मिनट की इस बौद्धिक प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने जूनियर, सीनियर और ओपन कैटेगरी में सुडोकू हल करने की चुनौती को पूरे उत्साह से स्वीकार किया। प्रथम विजेताओं को ₹2000,द्वितीय विजेताओं को 1500 और तृतीय विजेताओं को ₹1000 तक की पुरस्कार राशि, स्वर्ण एवं रजत पदक प्रदान किए गए। सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र दिए गए।

मुख्य अतिथि दीपिका त्यागी (डायरेक्टर कर्नल ब्राइट लैंड स्कूल)ने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताएं बौद्धिक क्षमता के साथ आत्मविश्वास को भी बढ़ाती है। गणितीय विद्या तार्किक क्षमता का विस्तार करती है।

ब्रेनोब्रेन की सिटी कोऑर्डिनेटर कविता अग्रवाल ने कहा कि सुडोकू जैसे खेल बच्चों को सीखने का ऐसा मंच प्रदान करते हैं, जहाँ खेल के माध्यम से सोचने, समझने और समाधान ढूँढने की क्षमता स्वतः विकसित होती है।

उन्होंने कहा, ब्रेनोब्रेन का उद्देश्य केवल प्रतियोगिता कराना नहीं, बल्कि बच्चों और अभिभावकों को तार्किकता, धैर्य और रचनात्मकता का जीवनभर उपयोगी अभ्यास देना है। इस प्रतियोगिता में बच्चों की एकाग्रता और विश्लेषण क्षमता देखकर हम सब अभिभूत हैं।

चैंपियनशिप का प्रथम चरण 22 से 28 अप्रैल के बीच प्रीलूड पब्लिक स्कूल, सुमित राहुल,सिम्बोजिया,ऑरियन, एलेन हाउस, राघवेंद्र स्वरूप, सेंट एंड्रूज, जीडी गोयंका सहित शहर के प्रमुख विद्यालयों में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ था।

कार्यक्रम की व्यवस्था संभालने में चयनिका अग्रवाल, मीनू कोहली, आलोक चंद्रा, मोहित गर्ग, श्वेता बंसल, आकांक्षा अग्रवाल, शिव्या जैन, रीना चंद्र, तृप्ति मित्तल, रूपाली सिंघल, नियति गोयल, इंद्रा गुप्ता, ज्योति वर्मा और वैष्णवी का विशेष योगदान रहा।

विजेताओं की सूची इस प्रकार रही :

ओपन कैटेगरी :

प्रथम – शेफाली अग्रवाल

द्वितीय – नेहा जैन

तृतीय – सायरा नूर

जूनियर वर्ग :

प्रथम – देव सिंघल

द्वितीय – रिद्विक लखवानी

तृतीय – माहित जैन

सीनियर वर्ग :

प्रथम – कृषिव अग्रवाल

द्वितीय – वन्या मित्तल

तृतीय – रिद्विका मंगला