बजाजा कमेटी के एसी ताबूत बेड़े में जुड़ा एक और एसी ताबूत"



हिन्दुस्तान वार्ता।ब्यूरो

आगरा: श्री क्षेत्र बजाजा कमेटी को जनसेवार्थ एक और एसी ताबूत दान स्वरूप मिला है। यह ताबूत दयालबाग निवासी श्रीमती कुमकुम गुप्ता ने अपनी बहन स्व.निर्मला गुप्ता की स्मृति में दान किया है। एम जी रोड स्थित बजाजा सेवा सदन पर ताबूत अध्यक्ष अनिल अग्रवाल को भेंट किया।

इससे पहले कमेटी के पास 16 ताबूत थे। इस मौके पर दान दाता कुमकुम गुप्ता के पति अरविंद गुप्ता भी मौजूद  रहे। उन्होनें नेत्रदान व देहदान के लिए भी संकल्प पत्र भर कमेटी के पदाधिकारियों को सौंपा।महामंत्री राजीव अग्रवाल के अनुसार यह संकल्प पत्र एस.एन.में जमा करा दिया गया। इस मौके पर कमेटी के उपाध्यक्ष विशनू गर्ग, प्रभारी उत्कर्ष गर्ग व रामकुमार अग्रवाल की उपस्थिति रही।सूत्र-नंदकिशोर गोयल 'मीडिया प्रभारी'.

रिपोर्ट - असलम सलीमी