अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर ताजमहल के पीछे गूंजे ‘योग’ के स्वर



ग्यारह सीढ़ी पार्क में हुआ भव्य योग शिविर,सैकड़ों ने लिया सहभाग

हिन्दुस्तान वार्ता। ब्यूरो

आगरा, 21 जून। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर इनक्रेडिबल इंडिया फाउंडेशन एवं आर्ट ऑफ लिविंग के संयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार शाम ग्यारह सीढ़ी पार्क (ताजमहल के पीछे) एक भव्य योग शिविर का आयोजन हुआ। आमतौर पर योग कार्यक्रम सुबह संपन्न होते हैं,लेकिन इस बार आगरा में योग का उत्सव शाम तक जीवंत बना रहा और लोगों ने सूर्यास्त की खूबसूरत छटा के बीच योगाभ्यास कर आत्मिक संतुलन का अनुभव किया।

शिविर में आर्ट ऑफ लिविंग के प्रशिक्षित योग शिक्षकों ने प्रतिभागियों को विविध योगासन, प्राणायाम और ध्यान की तकनीकों का अभ्यास कराया,जिससे तन, मन और आत्मा के सामंजस्य को महसूस किया जा सके।

इनक्रेडिबल इंडिया फाउंडेशन के चेयरमैन पूरन डावर ने कार्यक्रम के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए कहा कि

“योग केवल शारीरिक व्यायाम नहीं, बल्कि एक संतुलित, स्वस्थ और सकारात्मक जीवनशैली का माध्यम है। आइए, हम सब मिलकर योग को अपने जीवन का अभिन्न अंग बनाएं।”

इस अवसर पर आर्ट ऑफ लिविंग की एपेक्स बॉडी के सदस्य डॉ.सुशील गुप्ता ने कहा कि यह योग शिविर न केवल योग के प्रति जनजागृति का माध्यम बना, बल्कि सामाजिक समरसता,स्वास्थ्य और सांस्कृतिक चेतना का सुंदर संगम भी प्रस्तुत करता दिखाई दिया।

आर्ट ऑफ लिविंग की राज्य शिक्षक समन्वयक डॉ. रश्मि मिश्रा एवं वरिष्ठ योग शिक्षिका रुचिरा ढाल ने योग की महत्ता पर विस्तार से विचार साझा किए।

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया। आयोजन स्थल की पृष्ठभूमि में ताजमहल की उपस्थिति ने योग साधना को एक आध्यात्मिक वातावरण प्रदान किया। कार्यक्रम में इनक्रेडिबल इंडिया फाउंडेशन के महासचिव अजय शर्मा एवं संयोजक बृजेश शर्मा ने अतिथियों का स्वागत किया।

इस अवसर पर विशेष रूप से मोहित जैन, कवि पवन आगरी,जितेंद्र फौजदार,डॉ.मुकेश गोयल, ब्रजेश सुतेल, पल्लवी महाजन, अदिति कात्यायन,, राजेश अग्रवाल, दुष्यंत गर्ग, अविनाश वर्मा, नीता सरीन, ममता रैली, सुशील यादव, वृंदा अग्रवाल, प्रीति अग्रवाल एवं विष्णु शर्मा उपस्थित रहे।