चैम्बर अध्यक्ष ने की यूपी के महानिदेशक अग्निशमन (डीजी फायर) आदित्य मिश्रा से मुलाकात



नगर निगम के साथ फायर विभाग बनाये समन्वय,इस पर महानिदेशक अग्निशमन द्वारा सुझाव की सरहाना की गयी

शीघ्र ही महानिदेशक अग्निशमन आदित्य मिश्रा ने चैम्बर के साथ बैठक करने का दिया आश्वासन

फायर अधिकारी शीघ्र ही आयोजित करेंगे जागरूकता कार्यक्रम

फायर के नियमों के सरलीकरण के लिये चैम्बर लिखेगा मुख्यमंत्री को को पत्र 

हिन्दुस्तान वार्ता।ब्यूरो

आगरा : चैम्बर अध्यक्ष संजय गोयल ने यूपी के महानिदेशक अग्निशमन (डीजी फायर) आदित्य मिश्रा से औपचारिक भेंट की,जिसमें चैम्बर अध्यक्ष द्वारा महानिदेशक अग्निशमन (डीजी फायर) आदित्य मिश्रा को आगरा में उद्यमियों एवं व्यापारियों के साथ बैठक करने हेतु निमंत्रण दिया,जिस पर महानिदेशक द्वारा अपनी सहमति व्यक्त की गयी। चैम्बर अध्यक्ष द्वारा महानिदेशक अग्निशमन (डीजी फायर) आदित्य मिश्रा को 6 सूत्रीय प्रतिवेदन दिया गया।       चैम्बर अध्यक्ष ने बताया कि एनओसी मिलने की समय-सीमा निर्धारित की जानी चाहिये। इस पर महानिदेशक अग्निशमन (डीजी फायर) आदित्य मिश्रा ने कहा कि 15 दिन के कार्य दिवस के अन्तर्गत एनओसी निर्गत की जाती है। चैम्बर अध्यक्ष ने कहा कि फायर की नियमावली बहुत ही जटिल है इसको सरलीकरण किया जाना चाहिये। महानिदेशक अग्निशमन (डीजी फायर) ने कहा कि नियमावली शासन स्तर पर तैयार की जाती है। चैम्बर अध्यक्ष ने कहा कि नियमावली के सरलीकरण हेतु शीघ्र ही एक पत्र मुख्यमत्री को भेजा जायेगा। 

चैम्बर अध्यक्ष संजय गोयल ने अवगत कराया कि भीषण अग्निकांड होने पर जलापूर्ति करने हेतु नगर निगम में पानी के भरे टैंकरों का भी उपयोग किया जाना चाहिये। इस पर महानिदेशक अग्निशमन (डीजी फायर) द्वारा चैम्बर के इस सुझाव की सराहाना की और कहा कि नगर निगम के साथ फायर विभाग समन्वय करने की प्रयास करेगा तथा शीघ्र ही फायर अधिकारी फायर सम्बन्धित जागरूकता कार्यक्रम करेंगे। चैम्बर द्वारा प्रेषित एजेंडा पर महानिदेशक अग्निशमन (डीजी फायर) द्वारा सकारात्मक कार्यवाही करने का आश्वासन दिया गया।