पशुओं की देखभाल करने वालीं सोसायटियों को कैस्पर्स होम करेगा सम्मानित



कैस्पर्स होम द्वारा आयोजित की जा रही एक अनोखी प्रतियोगिता, पशु पक्षियों की सेवा करने वाली सोसाटियों को किया जाएगा सम्मानित, सात सोसायटियों ने भेजे वीडियों,रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 15 जुलाई

हिन्दुस्तान वार्ता। ब्यूरो

आगरा। पशु पक्षियों की देखभाल व सेवा करने वाली शहर की बेस्ट गेट बंद सोसायटियों को कैस्पर्स होम सम्मानित करेगा। सोसायटियों द्वारा भेजे गए वीडियों के आधार व खुद सोसायटी में जाकर देखने के बाद निर्णायक मण्डल बैस्ट सोसायटियों का निर्णय करेगा। रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 15 जुलाई है। जुलाई माह के अंत में सम्मान समारोह आयोजित कर वितेजा सोसायटियों को सम्मानित किया जाएगा। अब तक सात सोसायटियों के वीडियों प्राप्त हो चुके हैं। 

खंदारी स्थित कैस्पर्स होम कार्यालय पर पोस्टर विमोचन कार्यक्रम में चेयरपर्सन विनीता अरोड़ा ने बताया कि पहले गली मौहल्लों के पालतू जानवरों की देखरेख अच्छी तरह से होती है। हर घर में पहली रोटी गाय की और अंतिम रोटी श्वान के लिए बनती थी। जिससे पशुओं को पेट भरा रहता था। लेकिन गेट बंद सोसायटियों के चलन से इस परम्परा में कमी आयी है। लोग जानवरों की सेवा करना तो दूर कालोनी के अन्दर तक घुसने नहीं देते क्षेत्रीय पालतू पशुओं को। हम अपने आस-पास के पशु पक्षियों की देखभाल करें तो ईको सिस्टम संतुलित होने के साथ हम किसी न किसी रूप में प्रकृति का ही सहयोग और देखभाल करेंगे।

लोगों में जागरूकता बढ़ाने व पशुओं की देखभाल की परम्परा को बरकरार रखने के उद्धेश्य से यह प्रतियोगिता रखी गई है। जिसमें नगर निगम व पशु कल्याण बोर्ड के नियमों के तहत पशु पक्षियों की देखभाल व सेवा करने वाली तीन बेस्ट सोसायटी के साथ सोसायटी के बुजुर्ग व बच्चों को भी सम्मानित किया जाएगा। शहर की सभी गेट बंद सोसायटी के लोग 9897716054, 6398922025, 8279549870 पर अपनी सोसायटी की वीडियों बनाकर भेज सकते हैं। जुलाई माह के अंत में सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा। 

इस अवसर पर मुख्य रूप से अतुल सिरोही, शांतनु बंसल, अंकित शर्मा, अयान जैन, प्रतिभा गोस्वामी, अंकुर गोस्वामी, दिशिता, शिल्पी चतुर्वेदी, वेदांशी, विहान चतुर्वेदी आदि उपस्थित थे।