रोटरी क्लब ऑफ आगरा के अधिष्ठापन समारोह
में नई कार्यकारिणी ने शपथ ग्रहण कर संभाला कार्यभार,सेवा कार्य अनवरत जारी रखने का लिया संकल्प
हिन्दुस्तान वार्ता।ब्यूरो
आगरा। 5 जुलाई,कमला नगर स्थित होटल डीडी स्वीट्स में रोटरी क्लब ऑफ आगरा का अधिष्ठापन समारोह आयोजित सम्पन्न हुआ। रोटरी क्लब ऑफ आगरा नीयो के अधिष्ठापन समारोह में नई कार्यकारिणी के पदाधिकारियों व सदस्यों ने शपथ ग्रहण कर कार्यभार संभाला। क्लब द्वारा किए जा रहे सेवा कार्यों को अनवरत जारी रखने का संकल्प लिया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि क्लब के डिस्ट्रिक गर्वनर राजन विद्यार्थी, विशिष्ठ अतिथि पीडीजी शरद चंद्र ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस अवसर पर निवर्तमान अध्यक्ष डॉ. अशोक दौनेरिया, सचिव यतीश कुमार सिंह, नवनिर्वाचित अध्यक्ष डॉ.योगेश सिंघल, सचिव पवित्र शर्मा व सहमंडलाध्यक्ष व क्लब ट्रेनरडॉ. पंकज नगायच भी मौजूद थे।
नई कार्यकारिणी का स्वागत माला पहनाकर किया व सभी सदस्यों को शुभकामनाएं दीं। नवनिर्वाचित अध्यक्ष डॉ.योगेश सिंघल ने शपथ ग्रहण करते हुए आगामी वर्ष के सेवा कार्यों की रुपरेखा पर प्रकाश डाला,वहीं पूर्व अध्यक्ष डॉ.अशोक कुमार दौनेरिया ने पिछले वर्ष के क्रिया कलापों की रिपोर्ट प्रस्तुत की। राधे राधे के उद्घोष के साथ प्रारम्भ हुए कार्यक्रम में पूर्व सहमंडलाअध्यक्ष व क्लब ट्रेनर डॉ. पंकज नगायच ने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपेई की पंक्तियों,आओ फिर से दीए जलाएं,भरी दुपहरी में अंधियारा,सूरज परछाई से हारा,अंतर तम का नेह निचोड़े,बुझी हुई बाती सुलगाए,आओ फिर से दीए जलाएं,से अपनी बात प्रारम्भ करते हुए कहा कि अपार चुनौतियां हैं,सैकड़ो कठिनाइयां है,बाहरी बंदरूनी तमाम विपत्तियां हैं ,सेवा भाव की डगर बहुत कठिन होती है मगर जो इस राह पर निस्वार्थ भाव से चलने की कोशिश करें वही एक सच्चा रोटेरियन है। जो अपने अहम को तिलांजलि दे वही,एक सच्चा रोटेरियन है। जो सर्व के लिए स्व को त्याग दे वही एक सच्चा रोटेरियन होता है।
नवनिर्वाचित अध्यक्ष ने सेवा कार्यों को अनवरत जारी रखने के सफल प्रयास का आश्वासन दिया। संचालन पूजा नगायच व अर्चना सिंघल ने किया।
इस अवसर पर मुख्य रूप से मोहन गुप्ता, मीना सिंह, नम्रता पानीचकर, आरती मल्होत्रा, डॉ. मनोज ग्रवाल, डॉ. नरेन्द्र शर्मा, डॉ. डीवी शर्मा,डॉ.नूपुर दीक्षित, डॉ.अनुराग गुप्ता, डॉ.सुरेन्द्र पाठक, पवन आगरी, दीपा रावत, दीनदयाल ग्रवाल, जितेन्द्र जैन, विकास अग्रवाल, डॉ. तनवीर कुमार, निधि सक्सेना, नवीन खंडेलवाल, मीरा गुप्ता, नीता सिंह, अरुण जैन, चक्रेश मित्तल, डॉ. शर्मिला पंजवानी, डॉ. परनीता बंसल, राज राजन बंसल, पवन कुमार गर्ग, पंकज अग्रवाल, समीर राना, डॉ. विभांसु जैन, ब्रजेश शर्मा, अजय शर्मा, पंकज वशिष्ठ, राजेश मिश्रा, डॉ.ओपी यादव, डॉ.एके सोलंकी, विशाल गुप्ता, डॉ. जे गिरी, डॉ. अभिषेक शर्मा, राहुल गुप्ता, डॉ. मुकेश शर्मा, डॉ. आनन्द गुप्ता, गौरव गोयल, गौरव मल्होत्रा, पीएस चड्डा आदि उपस्थित थे।
नई कार्यकारिणी :
अध्यक्ष : डॉ.योगेश सिंघल, सचिव : पवित्र शर्मा, कोषाध्यक्ष : यतेश कुमार सिंह,लर्निंग फैसीलिटेटर : रामा एसके सिंह,डॉ.पंकज नगायच,पूर्व अध्यक्ष : डॉ.अशोक कुमार दौनेरिया, प्रसीडेंट इलेक्ट : डॉ.चंदन कुमार,उपाध्यक्ष : डॉ.अजय अरोरा, एग्जूकेटिव सचिव : सुमित वार्ष्णेय, अनुज डेनियल, राजू सी डेनियल, अरुण कुमार सिंह, मनोज बजाज, आरके सिंह, अभिनव चतुर्वेदी, डॉ.कौशल सिंह,डॉ.पूजा नगायच,,स्वाति चतुर्वेदी।