हिन्दुस्तान वार्ता।ब्यूरो
आगरा : प्राचीन बल्केश्वर मेले में चल रही परिक्रमा मेले में परिक्रमा मार्ग पर लगे मेले में संपूर्ण परिक्रमा मार्ग और घाटों पर जाकर किसी शिव भक्त को कोई असुविधा ना हो। मेले में आने वाले सभी श्रद्धालुओं को मेले में संपूर्ण सुविधा प्राप्त हो।
नगर निगम ने मेले से संबंधित सभी स्थानों पर अपनी निगरानी रखी हुई है,और व्यवस्थाओं को भी पूर्ण किया है। क्षेत्रीय पार्षद मुरारीलाल गोयल पेंट ने नगर निगम आगरा का 'बल्केश्वर मेला कमेटी' सभी सामाजिक महापुरुषों, सभी सामाजिक संस्थाओं, सभी शिव भक्तों का बहुत-बहुत आभार प्रकट किया और धन्यवाद दिया।
पार्षद मुरारीलाल गोयल पेंट ने सेनेटरी इंस्पेक्टर रचना गुप्ता और सभी सफाई मित्रों को लेकर मेले में लगी सभी व्यवस्थाओं का जायजा लिया एवं सफाई का निर्देश दिया। इस मौके पर मयंक खण्डेलवाल, विश्वनाथ भारद्वाज,सुमन गोयल, रचना गुप्ता सेनेटरी इंस्पेक्टर, सौरव, अंकुर, दीपक, मीनाक्षी शर्मा आदि उपस्थित रहे।