एंडो-रोबो गायनी-2025 कार्यशाला में जुटेंगे 400 से अधिक देश विदेश के विशेषज्ञ

 

4-5 अक्टूबर को आगरा ऑब्सट्रेटिकल एंड गायनेकोलॉजी सोसायटी के नेशनल व यूपी चैप्टर व डॉ.कमलेश टंडन हॉस्पीटल एंड टेस्ट ट्यूब बेबी सेन्टर द्वारा आयोजित कार्यशाला में यूरोगायनेकोलॉजी व यूट्राइन एनोमलाइज विषय पर मंथन

कार्यशाला स्थल से किए जाने वाले ऑपरेशनों का होगा लाइव प्रसारण,रोबोटिक टेली सर्जरी के साथ दी जाएगी ट्रेनिंग 

हिन्दुस्तान वार्ता। ब्यूरो

आगरा : 4-5 अक्टूबर को आयोजित होने जा रही एंडो रोबो गायनी-2025 कार्यशाला में देश विदेश के जाने माने 400 से अधिक विशेषज्ञ जुटेंगे। जो आगरा में पहली बार 'लाइव रोबोटिक, टेली सर्जरी' करने के साथ ट्रेनिंग भी देंगे। लैप्रोस्कोपिक विधि से भी सर्जरी की जायेगी। रोबोटिक सर्जरी के लिए चिकित्सा क्षेत्र के नये आने वाले सर्जन को हैंड्स ऑन ट्रेनिंग दी जायेगी। इसके साथ ही बच्चेदानी में जन्मजात से बनावटी कमी व स्त्रियों में मूत्र रोग की समस्या (खांसने व छींकने में पेशाब का निकलना) के इलाज व नई तकनीकों पर विशेषज्ञ मंथन करेंगे। 4-5 अक्टूबर को ताज होटल एंड कन्वेंशन सेंटर, फतेहाबाद रोड पर दो दिवसीय एंडो रोबो गाइनी कार्यशाला-2025 का आयोजन किया जा रहा है।

यह जानकारी आयोजन अध्यक्ष डॉ. अमित टंडन ने आज बाग फरजाना स्थित डॉ.कमलेश टंडन नर्सिंग होम में आयोजित ब्रोचर रिलीज कार्यक्रम में देते हुए बताया कि आगरा ऑब्स्ट्रेटिकल एंड गायनेकोलॉजी सोसायटी के नेशनल व यूपीचैप्टर द्वारा संयुक्त रूप से एंडो रोबो गायनी कार्यशाला-2025 का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें आपरेशन का लाइव प्रसारण कार्यशाला स्थल ताज होटल एंड कन्वेंशन सेंटर में किया जाएगा। अनियमित माहवारी की समस्या के साथ दर्द होना (एंडोमेट्रियोसिस) के आपरेशन की विशेषज्ञ बारीकियां बताएंगे,प्रश्नों के उत्तर देंगे। 4 अक्टूबर को ही सूचरिंग कॉम्पटीशन भी कराया जाएगा। दूसरे दिन 5 अक्टूबर को मास्टर क्लास के साथ ही महिलाओं से जुड़ी विभिन्न समस्याओं व बच्चेदानी में जन्मजात से बनावटी कमी,स्त्रियों में मूत्र रोग की समस्या (खांसने व छींकने में पेशाब का निकलना), बच्चेदानी का कैंसर, लिंग का परिवर्तन (जेंडर अश्योरिंग सर्जरी), बच्चेदानी में दीवार (यूट्राइन सेप्टम), पेशाब की थैली में छेद व लेट्रिन के रास्ते में छेद, आईवीएफ, इनफर्टिलिटि जैसे विभिन्न विषयों) के कारण, इलाज व नई तकनीकों पर मंथन होगा। इस अवसर पर मुख्य रूप से डॉ. वैशाली टंडन, डॉ. अनुपम गुप्ता, डॉ. निधि बंसल, डॉ. अदिति सारस्वत, डॉ. रजनी गुप्ता, डॉ. अल्पना श्रीवास्तव आदि उपस्थित थे। 

आपरेशन के लिए सम्पर्क करें :

 कार्यशाला में रियायती दरों पर ऑपरेशन कराने के इच्छुक मरीज डॉ.कमलेश टंडन हॉस्पीटल एंड टेस्ट ट्यूब बेबी सेन्टर,लाजपतकुंज (आगरा) में सुबह 10 से शाम 7 बजे तक सम्पर्क कर सकते हैं। सभी मरीज अपने पुराने पर्चे व जांच की रिपोर्ट साथ लेकर आएं।