• समर्पण ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर होगा आयोजित
• ‘रक्तदान महादान’ का दिया संदेश, रक्तदान के फ़ायदे
हिन्दुस्तान वार्ता। ब्यूरो
आगरा। अखिल विश्व गायत्री परिवार द्वारा वन्दनीया माता भगवती देवी शर्मा का ‘जन्म शताब्दी वर्ष 2026’ सम्पूर्ण देश - विदेश में मनाया जायेगा। इसी सन्दर्भ में माता भगवती देवी शर्मा 99वें जन्म दिवस के उपलक्ष्य में 2 दिवसीय कार्यक्रम 20 सितम्बर 2025 को ‘एक दिवसीय शक्ति संवर्धन सामूहिक अखण्ड गायत्री महामंत्र जप’ एवं 21 सितम्बर को ‘पीड़ा निवारण विशाल रक्तदान शिविर’ का आयोजन सम्पूर्ण उत्तर प्रदेश में किया जा रहा है। इसी कड़ी में आगरा जिला में भी 15 प्रज्ञा संस्थानों पर सामूहिक अखण्ड गायत्री महामंत्र जप एवं समर्पण ब्लड बैंक में पीड़ा निवारण रक्तदान शिविर का आयोजन किया जायेगा। रक्तदान करने के लिए मो. 9761842949 एवं 9412255577 पर सम्पर्क कर सकते हैं।
रक्तदान शिविर का आयोजन 21 सितंबर 2025 को दिल्ली गेट स्थित ‘समर्पण ब्लड बैंक’ में सुबह 10.30 बजे से सायं 5 बजे तक चलेगा। इस कार्यक्रम के पोस्टर का विमोचन गायत्री चेतना केन्द्र, 9 जवाहर नगर, खन्दारी पर किया गया। इस कार्यक्रम के द्वारा माता भगवती देवी को श्रद्धांजलि देने के साथ, लोगों को रक्तदान जैसे महान कार्य के लिए जागरूक करना है।
गायत्री शक्तिपीठ शाहदरा के व्यवस्थापक एवं आगरा महानगर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष एस के मिश्रा ने कहा कि रक्तदान महादान है। आपका दिया हुआ रक्त किसी के जीवन को बचा सकता है। यह दुनिया का सबसे बड़ा दान है। उन्होंने बताया कि हर साल पूरे देश में लाखों लोगों को रक्त की ज़रूरत होती है, और हम सभी का यह नैतिक दायित्व है कि हम इसमें अपना योगदान दें। इस अवसर पर युवाओं से विशेष रूप से रक्तदान करने की अपील की गई। उनका एक छोटा सा प्रयास किसी के जीवन में बड़ा बदलाव ला सकता है।
रक्तदान सिर्फ़ दूसरों के लिए ही नहीं, बल्कि खुद के लिए भी फ़ायदेमंद होता है। रक्तदान करने से शरीर में नई रक्त कोशिकाओं का निर्माण होता है, जिससे शरीर स्वस्थ रहता है। साथ ही, यह हृदय रोगों के जोखिम को भी कम करता है।
गायत्री परिवार के जिला युवा संयोजक गिरधर गोपाल ने कहा कि रक्तदान एक वैज्ञानिक तथ्य है कि नियमित रक्तदान करने से कोलेस्ट्रॉल और आयरन का स्तर नियंत्रित रहता है, जो हृदय को स्वस्थ रखने में मदद करता है। उन्होंने लोगों से अपील की वह बढ़चढ़कर रक्तदान शिविर में रक्तदान करें।
जिला पर्यावरण संयोजक शिवांक उपाध्याय ने कहा कि यह रक्तदान शिविर न केवल माँ भगवती को सच्ची श्रद्धांजलि है, बल्कि यह समाज में ‘रक्तदान महादान’ के संदेश को भी मज़बूत करता है। यह सभी के लिए एक सुनहरा अवसर है कि वे इस नेक कार्य में भाग लें और किसी की जान बचाने में अपना योगदान दें।
गायत्री चेतना केन्द्र पर रक्तदान शिविर के पोस्टर का विमोचन किया गया। इस दौरान जिला समन्वयक सुरेश चन्द्र सक्सेना, जिला युवा संयोजक गिरधर गोपाल, अरुण साहू, सतेन्द्र सिसौदिया, सुमन सिसौदिया, शिवांक उपाध्याय, एस. के. मिश्रा, उमेश कुशवाह आदि मौजूद रहे। सभी ने इस पहल की सराहना की और इसे सफल बनाने के लिए अपना समर्थन दिया।

