आयोजन स्थल कलाकृति कन्वेंशन सेंटर फतेहाबाद रोड पर वैदिक क्रियाओं के साथ संपन्न हुआ भूमि पूजन
हिन्दुस्तान वार्ता। ब्यूरो
आगरा। ताजनगरी के दिल में हिंदवी स्वराज्य की ज्वाला सुलगने वाली है। छत्रपति शिवाजी महाराज के अमर जीवन पर आधारित विश्व का सबसे भव्य ऐतिहासिक महानाट्य 'जाडता राजा' अब आगरा की धरती पर उतरेगा। सोमवार को नवरात्रि के पावन प्रथम दिन कार्यक्रम स्थल कलाकृति कन्वेंशन सेंटर, फतेहाबाद रोड पर भूमि पूजन के साथ इस महाकाय आयोजन की तैयारियां विधिवत रूप से शुरू हो गईं। उत्तर प्रदेश की कैबिनेट मंत्री श्रीमती बेबीरानी मौर्य और दिव्य प्रेम सेवा मिशन के संस्थापक श्रद्धेय आशीष गौतम भैया जी ने वैदिक संकल्पों के बीच भूमि पूजन किया।यह न केवल एक नाट्य-प्रदर्शन है, बल्कि स्वराज्य की भावना को जगाने वाला सांस्कृतिक संग्राम है।
दिव्य प्रेम सेवा मिशन द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम 4 से 9 अक्टूबर 2025 तक रोजाना सायंकालीन सत्रों में मंचित होगा, जहां दर्शक कुंभ जैसी दिव्यता का अनुभव करेंगे। भैया जी ने कहा, 12 दिनों की साधना के बाद 4 अक्टूबर से स्वराज्य की गाथा गूंजेगी।" उन्होंने बताया कि आसपास के 20 जिलों में 20 हजार से अधिक लोगों से प्रत्यक्ष संपर्क कर प्रचार किया गया है, जिसमें मातृ शक्ति एवं युवा सम्मेलन तथा व्याख्यान मालाएं शामिल हैं। आज से ही आयोजन स्थल पर भव्य मंडप में भगवान शिव की कलश स्थापना हो चुकी है। प्रतिदिन रुद्राभिषेक और दुर्गा सप्तशती पाठ के साथ केंद्रीय कार्यालय भी यहीं स्थानांतरित हो गया है, जहां से सारी व्यवस्थाएं संचालित होंगी।
कैबिनेट मंत्री बेबीरानी मौर्य ने उत्साह से कहा कि "27 वर्ष पूर्व मैं आगरा की महापौर के रूप में इस महानाट्य का साक्षी बनी थी। तब भी शिवाजी महाराज के चरित्र ने सभी को झकझोर दिया था। आज फिर हम दृढ़ संकल्प के साथ इसे सफल बनाएंगे, जो युवाओं में स्वाभिमान जगाएगा। उनके शब्दों में यह आयोजन वीर शिवाजी के जीवन से प्रेरणा लेकर समाज को एकजुट करने का माध्यम बनेगा।
27 सितंबर को भव्य व्याख्यानमाला : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पूर्व सरकार्यवाह का सान्निध्य
महानाट्य की उत्तेजना बढ़ाते हुए 27 सितंबर (शनिवार) को सायं 4:30 बजे कलाकृति कल्चर एंड कन्वेंशन सेंटर के ग्राउंड में भव्य व्याख्यान का आयोजन होगा। मुख्य अतिथि मा. सुरेश भैया जी जोशी (आरएसएस पूर्व सरकार्यवाह) और पावन सान्निध्य पूज्य जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी वासुदेवानंद सरस्वती ज्योतिर्मठ बद्रीनाथ (हिमालय) जी महाराज का रहेगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रकवि डॉ.हरिओम पंवार करेंगे। यह व्याख्यान स्वराज्य की संनातन भावना पर केंद्रित होगा, जो दर्शकों को आध्यात्मिक ऊर्जा से भर देगा।
भूमि पूजन के अवसर पर कार्यकारी अध्यक्ष श्री संजय चतुर्वेदी, स्वागत समिति महामंत्री अभिनव मौर्य, संयोजक ललित शर्मा, सोम कुमार मित्तल जी, गोविंद दुबे, मुकेश गोयल जी सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। 'जानता राजा' न केवल आगरा का सांस्कृतिक गौरव बढ़ाएगा,बल्कि हिंदवी स्वराज्य की ज्योति पूरे देश में फैलाएगा।


