हिन्दुस्तान वार्ता। ब्यूरो
आगरा : हेल्प आगरा के तत्वावधान एवं श्री जय मुनि जी महाराज के पावन सानिध्य में श्री श्वेतांबर स्थानकवासी जैन ट्रस्ट एवं एस.एस.जैन युवा संगठन के सहयोग से हेल्प आगरा भवन,मोती कटरा पर वृहद रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।जिसमें 79 लोगों ने रक्तदान किया।समर्पण ब्लड बैंक के सहयोग से आयोजित रक्तदान शिविर का शुभारंभ रंजीत सिंह सुराना व संजय चपलावत के किये रक्तदान से हुआ।
शिविर का संचालन जैन युवा संगठन के अध्यक्ष सचिन दुग्गड़ व सचिव संजीव भंडारी व हेल्प आगरा के पीआरओ जगवीर सिंह ने किया।इस मौके पर श्री श्वेतांबर स्थानकवासी जैन ट्रस्ट व हेल्प आगरा के अध्यक्ष सुरेंद्र जैन ,राजेश सकलेचा,अनिल सकलेचा,जैन युवा संगठन के वैभव सोनी,राजीव सकलेचा , यश जैन ,सौरभ जैन ,विशाल जैन,अशोक बंसल,जलज गोयल,राजीव गुप्ता, अजय गुप्ता, डा.मोहित गुप्ता, आदि मौजूद रहे।
हेल्प आगरा के महासचिव गौतम सेठ व कोषाध्यक्ष नरेश जैन ने रक्तदान करने वालों के प्रति आभार व्यक्त जताया। मीडिया प्रभारी नंदकिशोर गोयल ने बताया कि यह रक्त डायलिसिस के मरीजों की सेवार्थ उपयोग होगा।
रिपोर्ट - असलम सलीमी


