सीताराम मंदिर की डॉक्यूमेंट्री फ़िल्म के पोस्टर का भव्य विमोचन

हिन्दुस्तान वार्ता। ब्यूरो

आगरा :  सीताराम मंदिर की डाक्यूमेंट्री फ़िल्म के इतिहास पर बन रही फ़िल्म के पोस्टर का लांच किया गया। वजीरपुरा स्थित सीताराम जी के मंदिर में डॉक्यूमेंट्री फ़िल्म के पोस्टर का विमोचन किया गया। फ़िल्म में मंदिर के ४०० वर्षों का इतिहास और मंदिर के कार्यकलापों का विवरण दिखाया गया है। सावन के सोमवार हों या नवरात्रि के माता के हवन आदि फ़िल्म में दिखाया गया है,सीताराम मंदिर प्राचीन है, माँ बगलामुखी का साक्षात दरबार है, हनुमान जी अपने प्रभु राम को सीधे देख रहे हैं और साथ ही भगवान शिव जी का परिवार यानी नर्मदेश्वर महादेव जी। भक्तगण प्रतिदिन मंदिर आकर ऊर्जा लेते हैं, मंदिर में प्राचीन आर्च बने है,जो इसकी प्राचीनता दिखाते हैं,फ़िल्म जल्द ही दर्शकों के बीच आएगी। मंदिर प्रांगण में फ़िल्म के पोस्टर का विमोचन किया गया ।

फ़िल्म को लेखक और निर्देशक सूरज तिवारी हैं। फ़िल्म के डी ओ पी सुनील राज हैं,असिस्टेंट डायरेक्टर पंकज शर्मा हैं,पोस्ट प्रोडक्शन का कार्य अंशु सिनेमाफ़ाई कर रहे हैं,वॉइस ओवर का कार्य ब्रजवुड स्टूडियो के कुष्मेन्द्र का है।

 पोस्टर विमोचन के अवसर पर मुख्य रूप से लंगड़े की चौकी के महंत गोपी गुरु,डॉ हरेंद्र गुप्ता,सीताराम मंदिर के महंत अनंत उपाध्याय, महंत मुकेश शर्मा , चैम्बर के पूर्व अध्यक्ष मनीष अग्रवाल, डॉ संजीव नेहरू , मनोज अग्रवाल,फ़िल्म लेखक निर्देशक सूरज तिवारी, विकास शर्मा, ऋषि तिवारी, हनी, राजपाल मिश्रा आदि उपस्थित थे । फ़िल्म जल्द ही दर्शकों के बीच आएगी।