सेन्ट पीटर्स कॉलेज में हिन्दी दिवस का आयोजन


हिन्दुस्तान वार्ता। ब्यूरो

आगरा : सेन्ट पीटर्स कॉलेज में हिन्दी दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस सुअवसर पर कॉलेज प्रधानाचार्य फादर डॉ०ऑल्विन पिन्टो, उप-प्रधानाचार्य फादर लुईस खेस, समन्वयक श्रीमती शोभा राना उपस्थित रहें।

कार्यक्रम को प्रारम्भ हिन्दी प्रार्थना व गीत के साथ किया गया। छात्रों ने सामूहिक गीत 'हिन्दी भाषा राष्ट्र की भाषा' की मनोरम प्रस्तुति दी। हिन्दी भाषा को सम्मान व पहचान मले, इस भाव से भरा हिन्दी गीत 'मैं हूँ हिन्दी वतन की को मधुर स्वर में प्रस्तुत किया। हिन्दी दिवस को मनाने के कारण समझाते हुए प्राचीन गौरव व आजादी प्राप्ति में इसके योगदान को अपने भाषण में छात्रों ने समझाया।

कार्यक्रम में हिन्दी भाषा के स्वर व व्यंजन के तालमेल को अपने सांकेतिक गीत व नृत्य के माध्यम से बहुत ही आर्कषक रूप में छात्रों ने प्रस्तुति दी। कार्यक्रम का संचालन भी छात्रों ने हिन्दी विभाग के अध्यापिकाओं के सहयोग से किया। कार्यक्रम के अन्त मे कॉलेज प्रधानाचार्य फादर डॉ० ऑल्विन पिन्टो ने छात्रों को समझाया कि भाषा राष्ट्र की पहचान होती है। हिन्दी भाषा को जानना,समझना व शुद्ध रूप में लिखना छात्रों को अवश्य आना चाहिए। भाषाएँ हमारी धरोहर हैं,सस्कृति कि पहचान है।

धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।