अहिंसा विश्व भारती एवं विश्व शांति - केंद्र,गुरुग्राम के संस्था.आचार्य डॉ.लोकेश मुनि का श्री दिवाकर प्रकाशन के ऑनर,प्रकाशक संजय सुराणा एवं डॉ.सुमन सुराणा ने किया अभिनंदन

हिन्दुस्तान वार्ता। ब्यूरो

दिल्ली। आगरा निवासी,देश के प्रसिद्ध साहित्यकार एवं श्री दिवाकर प्रकाशन के  ओनर,प्रकाशक संजय सुराणा तथा उनकी धर्मपत्नी समाजसेवी डॉ.सुमन सुराणा ने अहिंसा विश्व भारती एवं विश्व शांति केंद्र,गुरुग्राम के संस्थापक आचार्य डॉ.लोकेश मुनि को अंतरराष्ट्रीय पीस अवॉर्ड लंदन से सम्मानित किए जाने पर हार्दिक बधाई एवं अभिनंदन प्रेषित किया।

इस अवसर पर उन्होंने श्री दिवाकर प्रकाशन से प्रकाशित जैन साहित्य की चुनिंदा पुस्तकें भी आचार्य श्री को भेंट कीं।

आचार्य श्री लोकेश मुनि ने इस भेंट एवं सम्मान के लिए कृतज्ञता व्यक्त करते हुए गुरुग्राम स्थित विश्व शांति केंद्र में चल रही विभिन्न गतिविधियों की जानकारी साझा की। उन्होंने यह भी बताया कि हाल ही में स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी और विश्व शांति केंद्र के बीच एक महत्वपूर्ण अनुबंध हुआ है। इस अनुबंध के अंतर्गत अब स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी के विद्यार्थी शांति की शिक्षा प्राप्त करने के लिए गुरुग्राम आएंगे।

यह उपलब्धि न केवल आचार्य श्री लोकेश मुनि के लिए हर्ष का विषय है, बल्कि पूरे भारतवर्ष के लिए गर्व और सम्मान की बात है।