400 वर्ष पुरानी है श्रीरामचंद्र जी महाराज के प्राचीन मंदिर खातीपाड़ा-जटपुरा की दशहरा शोभायात्रा,ढोल नगाड़ों संग 2 अक्टूबर को आकर्षक झांकियों संग निकलेगी
हिन्दुस्तान वार्ता। ब्यूरो
आगरा। 23 सितम्बर,करीब 400 वर्ष पुरानी श्रीरामचंद्र जी महाराज के प्राचीन मंदिर खातीपाड़-जटपुरा की दशहरा शोभायात्रा मार्ग पर मरम्मत व सफाई के लिए आयोजन समिति ने महापौर हेमलता दिवाकर व नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल को ज्ञापन सौंपा। शोभायात्रा मार्ग की समस्याओं को अवगत कराया। बताया 2 अक्टूबर को शोभायात्रा निकलनी हैं।
शोभायात्रा मार्ग के गड्ढे,सड़क निर्माण व उफनने सीवर को ठीक करवाने के साथ साफ सफाई की व्यवस्था की भी मांग की। जहां स्ट्रीट लाइटें खराब हैं,उन्हें ठीक करने व चूना छिड़कवाने की मांग की गई।
महापौर हेमलता दिवाकर व नगरायुक्त अंकित खंडेलवाल ने आश्वासन देते हुए कहा शोभायात्रा मार्ग की सफाई, सीवर, लाइट, सड़क, जल भराव आदि सभी समस्याओं को नोट कर लिया गया है। जल्दी ही सभी समस्याएं दूर कर दी जाएंगी। नगरायुक्त अंकित खंडेलवाल ने जल्दी ही शोभायात्रा मार्ग का निरीक्षण करने को भी कहा। पदाधिकारियों ने कहा कि श्रीरामचंद्र मंदिर से आयोजित होने वाली शोभायात्रा बहुत प्राचीन है। सभी मिलजुल कर व्यवस्था करते हैं। शांतिप्रिय ढंग से भव्य शोभायात्रा निकालने का प्रयास है। नई पढ़ी को भी संदेश देना चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा जुड़े।
इस अवसर पर आयोजन समिति के अध्यक्ष विनय अग्रवाल, कार्यकारी अध्यक्ष तरुण सिंह, महामंत्री राजपाल यादव, संयोजक हेमंत प्रजापति, कोषाध्यक्ष संजय अग्रवाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष शरद चौहान,टीटू पंडित,विक्रांत सिंह,अमित पटेल आदि उपस्थित थे।

