हिन्दुस्तान वार्ता। ब्यूरो
आगरा। 4 सितम्बर,श्री वरद वल्लभा महागणपति मंदिर,छलेसर मार्ग में चल रहे 11 दिवसीय गणेश महोत्सव के नवें दिन गुरुवार को मंदिर प्रांगण में भक्ति और उल्लास का अद्भुत संगम देखने को मिला। श्री वरद वल्लभा महागणपति ने इस अवसर पर पीताम्बर वस्त्रों और स्वर्ण आभूषणों के साथ हरित-पुष्पों से अलंकृत श्रृंगार में भक्तों को दर्शन दिए। पुष्पों से सजा भव्य फूल बंगला, केशरिया और पीले रंग की आभा में निखरते गणपति बप्पा का दिव्य स्वरूप हर किसी को मंत्रमुग्ध कर गया।
संस्थापक हरीमोहन गर्ग (एनआरएल ग्रुप) ने बताया कि नवें दिन गणपति जी का श्रृंगार विशेष रूप से आनंद और समृद्धि के प्रतीक पुष्पों से किया गया। मंदिर प्रांगण भक्ति गीतों,भजनों और “जय देव जय देव जय मंगलमूर्ति” के गगनभेदी जयकारों से गूंज उठा।
भक्तों की अपार भीड़ दर्शन के लिए उमड़ पड़ी। सुबह से ही लंबी कतारों में खड़े श्रद्धालु गणपति जी का आशीर्वाद लेने पहुंचे। बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक हर कोई भगवान गणेश जी की एक झलक पाने को आतुर रहा। दर्शन के बाद जब प्रसाद स्वरूप लड्डुओं का भोग वितरित हुआ तो श्रद्धालुओं के चेहरे पर अलौकिक आनंद झलक उठा।
संध्या काल में आयोजित विशेष भजन संध्या और कीर्तन ने वातावरण को और भी दिव्य बना दिया।


