हिन्दुस्तान वार्ता। ब्यूरो
आगरा। पांच दिवसीय दीपोत्सव के अंतर्गत गोवर्धन उत्सव के पावन अवसर पर जीवनी मंडी स्थित श्री खाटू श्याम जी मंदिर में भक्तिभाव और आनंद का अद्भुत संगम देखने को मिला। दुग्ध की धार के साथ गिरिराज महाराज का पूजन हुआ,वहीं खाटू नरेश का दिव्य फूल बंगला और स्वर्णिम श्रृंगार भक्तों के आकर्षण का केंद्र बना रहा।
बुधवार को गोवर्धन उत्सव हर्षोल्लास और भक्ति के साथ जीवनी मंडी स्थित श्री खाटू श्याम जी मंदिर में मनाया गया। मंदिर परिसर दीपों, पुष्पों और रोशनी से नहाया हुआ भक्ति का अद्भुत केंद्र बना रहा। भक्तों ने “गिरिराज धरण की जय” और “श्याम बाबा की जय” के जयघोषों से वातावरण को गुंजायमान कर दिया।
अध्यक्ष दिनेश चंद्र अग्रवाल ने बताया कि इस अवसर पर खाटू नरेश का दिव्य फूल बंगला सजाया गया। पोशाक एवं श्रृंगार सेवा हरिश्चंद्र अग्रवाल और सुनील अग्रवाल द्वारा की गई, वहीं गोवर्धन महाराज की सेवा राकेश गर्ग, अन्नकूट प्रसादी सेवा रविशंकर अग्रवाल, भंडारा सेवा मनीष गोयल, इत्र सेवा नीरज बंसल, और लाइटिंग सेवा श्री खाटू श्याम जी मंदिर ट्रस्ट की ओर से की गई। पूरे मंदिर परिसर में दीपों की झिलमिलाहट,भजनों की मधुर ध्वनि और दुग्ध अभिषेक का दृश्य श्रद्धालुओं के लिए अविस्मरणीय बना रहा। भक्तों ने श्याम बाबा और गिरिराज महाराज के चरणों में नमन कर परिवार और समाज की समृद्धि की कामना की।
कार्यक्रम के दौरान अध्यक्ष दिनेश चंद्र अग्रवाल, विकास गोयल, विपिन अग्रवाल, संजय अग्रवाल, हेमेंद्र अग्रवाल, मनीष गोयल, राजेश जैसवाल, अरुण मित्तल सहित अन्य श्रद्धालुओं ने मिलकर गिरिराज महाराज का दुग्ध धार से अभिषेक और पूजन किया। इसके पश्चात श्रद्धालुओं ने गोवर्धन महाराज की परिक्रमा की और अन्नकूट प्रसादी का वितरण हुआ।

