सेवा आगरा और संत रामकृष्ण महाविद्यालय 'करवाचौथ' पर निःशुल्क लगाएगा मेहंदी शिविर

बेटियां सजायेंगी सुहागिनों के हाथ

शहर की एक हज़ार महिलाओं के हाथों पर प्रशिक्षित,50 युवतियाँ लगायेंगी मेहंदी

हिन्दुस्तान वार्ता। ब्यूरो

आगरा। सेवा आगरा और संत रामकृष्ण कन्या महाविद्यालय की ओर से करवाचौथ पर शहर की महिलाओं के हाथो को मेहंदी से निःशुल्क सजाया जाएगा। मंगलवार को शिवपुरी स्थित महाविद्यालय पर आयोजन समिति के पदाधिकारियों ने महाशिविर के पोस्टर का विमोचन किया। 

संस्थापक अध्यक्ष पार्षद मुरारी लाल गोयल पेंट और सुमन गोयल ने बताया कि करवाचौथ के महापर्व पर सनातन धर्म और भारतीय संस्कृति को बढ़ावा देते हुए सामूहिक मेहंदी लगवाने के लिए निःशुल्क मेहंदी महाशिविर लगाया जा रहा है। जिसमे विद्यालय की मेहंदी प्रतियोगिता में पारंगत रही युवतियों के द्वारा सुरक्षित वातावरण मे सुहागिन बहू-बेटियों के हाथों को मेहंदी से सजाया जाएगा। इससे महिलाओं को जगह-जगह भटकना नहीं पड़ेगा और बालिकाएं स्वावलंबी बनेंगी। 

निदेशक रविकांत चावला ने बताया कि नौ अक्टूबर को दोपहर 12 से 5 बजे तक संत रामकृष्ण कन्या महाविद्यालय में नि:शुल्क शिविर में कूपन द्वारा महंदी लगायी जाएगी। जिसका रजिस्ट्रेशन विद्यालय परिसर में निशुल्क किया जा रहा है। शहर की एक हज़ार महिलाओं के हाथो पर प्रशिक्षित 50 युवतियाँ मेहंदी लगायेंगी।

इस अवसर पर डॉ.मोहिनी तिवारी, डॉ.योजना मिश्रा, डॉ. पिंकी वर्मा, डॉ.निशा कपूर, साधना गुप्ता, मयंक खण्डेलवाल आदि मौजूद रहे।