श्रीकृष्ण लीला मंचन के पांचवें दिन “काले खां,मदन मोहन लीला”और“फूलों की होली”ने भक्ति,प्रेम और एकता का दिया अद्भुत संदेश

हरि भक्ति में मिटे भेदभाव की दीवारें, काले खां को मिला मदन मोहन का साक्षात प्रेम

गुरुवार को बल्केश्वर-कमला नगर मार्ग पर निकाली जाएगी गौचारण यात्रा, ग्वाल ग्वालिन भेष में होंगे समिति के पदाधिकारी

हिन्दुस्तान वार्ता। ब्यूरो

आगरा। वाटर वर्क्स स्थित गौशाला प्रांगण में श्री कृष्ण लीला महोत्सव समिति द्वारा आयोजित श्रीकृष्ण लीला मंचन के पांचवें दिन मंचित हुई “काले खां, मदन मोहन लीला एवं फूलों की होली” ने भक्तों को भावविभोर कर दिया। रास बिहारी कृपा सेवा ट्रस्ट, वृंदावन के परम पूज्य स्वामी प्रदीप कृष्ण ठाकुर जी के निर्देशन में प्रस्तुत इस लीला ने यह सशक्त संदेश दिया कि ईश्वर की भक्ति में न कोई जाति है, न धर्म का बंधन; जो प्रेम से हरि को भजता है, वही उनका सच्चा अपना बन जाता है।

बुधवार को आईएमए के निर्वाचित अध्यक्ष डॉ.हरेंद्र गुप्ता एवं श्री कृष्ण लीला महोत्सव समिति के अध्यक्ष मनीष अग्रवाल द्वारा स्वरूपों की आरती की गई। लीला में भावपूर्ण दृश्य प्रस्तुत हुआ कि वृंदावन में स्थित मदन मोहन जी का मंदिर, जहां प्रतिदिन सैकड़ों भक्त दर्शन के लिए आते हैं, वहां पास ही रहने वाले काले खां नामक एक मुसलमान वकील का मन भी हरि भक्ति से आकृष्ट हो जाता है। वह भेष बदलकर मंदिर आने लगता है, और धीरे-धीरे श्रीकृष्ण प्रेम में डूब जाता है। जब समाज उससे मुंह मोड़ लेता है, तब स्वयं मदन मोहन जी अपने भोग की थाली लेकर काले खां के घर पहुंचते हैं और अपने हाथों से उसे भोजन कराते हैं।

इस दृश्य ने पूरा वातावरण करुणा और प्रेम से भर दिया। मंचन स्थल “हरि नाम संकीर्तन” से गूंज उठा और दर्शकों की आंखें भक्ति भाव से नम हो गईं। इसके उपरांत फूलों की होली का रंगारंग मंचन हुआ। पुष्प वर्षा, रंगों की उड़ान और रास की मधुर लहरियों ने समूचे परिसर को आनंद और उल्लास से भर दिया। भक्तों ने राधा-कृष्ण के नाम पर फूलों की बौछारों में झूमकर आनंद मनाया।

                                       


गोचरण यात्रा गुरुवार को :

अध्यक्ष मनीष अग्रवाल ने बताया कि गुरुवार को गोपाष्टमी के पावन अवसर पर प्रातः 9:30 बजे लीला स्थल परिसर से गोचरण यात्रा निकाली जाएगी, जो बल्केश्वर से चांदनी चौक, तेज नगर, कमला नगर, अग्रवाल सेवा सदन तक जाएगी। इस यात्रा में सभी पदाधिकारी एवं सदस्य ग्वाल-ग्वालिन के स्वरूप में चलेंगे। लीला स्थल पर विधिविधान पूर्वक गौ माता का पूजन भी किया जाएगा। यह आयोजन गोसेवा और सनातन संस्कृति के संरक्षण का प्रतीक होगा। उन्होंने शहरवासियों से गौ चरण यात्रा में शामिल होने की अपील की है।

इनकी रही उपस्थिति :

कार्यक्रम में पार्षद भरत शर्मा, पार्षद प्रेमदास चौधरी, पार्षद पूजा बंसल, शेखर गोयल, बृजेश अग्रवाल, राजीव अग्रवाल, सुमन अग्रवाल, विष्णु अग्रवाल, विजय रोहतगी,धर्मेन्द्र कु.चौधरी, गिर्राज बंसल, संजय चेली, के सी अग्रवाल,अशोक गोयल,मनोज बंसल, केके अग्रवाल, अनीश अग्रवाल, रेणु गोयल, सुजाता अग्रवाल, अनूप गोयल लक्ष्मण शर्मा, नीलिमा गोयल, सतीश अग्रवाल आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।