हिन्दुस्तान वार्ता। ब्यूरो
आगरा : 4 अक्टूबर,'आस्ताना आलिया कादरिया' मेवा कटरा सेव के बाजार में पीरान-ए-पीर हजरत मुहीउद्दीन अब्दुल कादिर जीलानी बड़े पीर सहाब रह० हुजूर सल्ललाहो अलैहे वसल्लम की 11 रबी उस्सानी की फातिहा बड़ी शानों शौकत के साथ मनाई गयी। दूर दराज से आये लोगों ने अलम शरीफ पर फूल चढ़ाये और मन्नते मांगी। इस महफिल- ए- समां में आगरा के आलावा दूर दराज के शहरों से आये लोगों ने शिरकत फरमाकर गौसे आजम के अलम पर फूल चढ़ाकर दुआये माँगी। बाद नमाज असर कब्बलियों का प्रोग्राम शुरु हुआ ।बाहर से आये जाने पहचाने मशहूर कब्बालों ने अपने कलाम पेश करके लोगो को मंत्रमुग्ध कर दिया। अलम शरीफ लोगों के दर्शनार्थ पूरी रात रखा गया । देश विदेश से सैकड़ो अकीदत मन्द इसकी जियारत करने आते हैं। नमाज मगरिब लंगर का आयोजन किया गया।
इसमें आस्ताना आलिया कादरिया के मौजूदा सज्जादा नशीन हजरत सैय्यद सिनवान अहमद शाह, अजमेर शरीफ से अली हमज़ा चिश्ती, फतेहपुर सीकरी के पूर्व सज्जादा नशीं रईस मियां चिश्ती, फतेहपुर सीकरी के वर्तमान सज्जादा नशीं अरशद फरीदी, ग्वालियर के राशिद खनूनी, फिरोजाबाद से गुलाम समदानी साहब, धन कुमार जैन, डॉ० सिराज कुरैशी, श्री पवन दौनेरिया, बीकानेर से हाफिज फरमान अली, दरगाह अबुल उला के सज्जादा नशीं सै० मौहतिम अली अबुल उलाई, आगरा के सै० अजमल अली शाह, डा० लताफत अली, श्री रवि अरोड़ा, श्री देवेन्द्र कुमार, से
सै० असद अली, सै० मैराजउद्दीन, श्री उत्तम चन्द अग्रवाल, श्री मनोज जी, सै० महमूद उड़ ज़मा, सैयद शिराज अहमद शाह, श्री दीपक अग्रवाल, सै० इरफान अहमद सलीम, समी आगाई, अशफाक अहमद इरफानी, मुवीन मियां, सै० आजम अहमद, सै० मसूद उड़ ज़मा, महमूद उज़ ज़मा, अदीव अहमद शाह, सै० नदीम अहमद हाशमी, मुजाहिद हाशमी, तौशीफ उड़ ज़मा आदि मौजूद रहे। संयोजक शमीम अहमद शाह ने कार्यक्रम के समापन पर लोगों का धन्यवाद किया।
रिपोर्ट - असलम सलीमी



