गोवर्धन महाराज की महिमा में डूबा श्री वरद वल्लभा महागणपति मंदिर परिसर

छलेसर रोड स्थित मंदिर में हुआ गोवर्धन पूजन एवं आकर्षक विद्युत सज्जा

हिन्दुस्तान वार्ता। ब्यूरो

आगरा। दीपोत्सव की पावन श्रृंखला में बुधवार को छलेसर रोड स्थित श्री वरद वल्लभा महागणपति मंदिर में भक्तिभाव से परिपूर्ण गोवर्धन पूजन का आयोजन किया गया। मंदिर परिसर को रंग-बिरंगी रोशनी और पुष्पों से भव्य रूप से सजाया गया, वहीं विद्युत सज्जा की मनोहारी झिलमिलाहट ने श्रद्धालुओं का मन मोह लिया।

मंदिर के संस्थापक हरीमोहन गर्ग (एनआरएल) ने बताया कि गोवर्धन पूजा का उद्देश्य भगवान श्रीकृष्ण की उस लीलामय भावना को स्मरण करना है, जब उन्होंने इंद्र के अभिमान को दूर करने हेतु गोवर्धन पर्वत को अपनी कनिष्ठा उंगली पर धारण किया था। यह पर्व भक्ति,सेवा और संरक्षण का संदेश देता है।

मंदिर परिसर में भगवान श्री महागणपति और गोवर्धन महाराज का मनोहारी श्रृंगार किया गया। भक्तों ने अन्नकूट प्रसादी का आनंद लिया तथा भक्ति रस से ओत-प्रोत ‘गिरिराज धरण हम तेरी शरण’, ‘गोवर्धन गिरिधारी लाला की जय’ जैसे भजनों के साथ वातावरण को कृष्णमय बना दिया।

हरीमोहन गर्ग ने कहा कि दीपावली के अगले दिन किया जाने वाला यह पर्व प्रकृति और पर्यावरण के प्रति कृतज्ञता का प्रतीक है। 

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे जिन्होंने परिवार सहित पूजा-अर्चना कर भगवान से सुख, समृद्धि और शांति की कामना की।