करवाचौथ के लिए एक बेटी ने रचाये मेहंदी से एक बेटी के हाथ
एक हज़ार महिलाओं के हाथो पर 50 छात्राओं ने लगायी पिया के नाम की मेहंदी
हिन्दुस्तान वार्ता। ब्यूरो
आगरा। करवा चौथ पर साज श्रृंगार को लेकर महिलाएं कुछ ज्यादा ही सजग दिखती हैं। महिलाओं में डिज़ाइनर और आकर्षक मेहंदी लगवाने का क्रेज भी देखते ही बनता है। ऐसा ही नज़ारा देखने को मिला सेवा आगरा और संत रामकृष्ण कन्या महाविद्यालय की ओर से करवाचौथ पर शहर की बहन-बेटियों के हाथो को मेहंदी से सजाने को आयोजित किये निःशुल्क महा शिविर का। मेहंदी कलाकार के रूप में महाविद्यालय की छात्राओं ने अपनी प्रतिभा दिखाई और पारंपरिक और आधुनिक डिज़ाइनों को हाथों पर उतारा। किसी ने अपने हाथ पर अपने पिया का नाम लिखवाया तो किसी ने हाथो पर पिकॉक डिजायन बनवाया।
संस्थापक अध्यक्ष पार्षद मुरारी लाल गोयल पेंट एवं सुमन गोयल ने बताया कि करवाचौथ पति-पत्नी के प्रेम,समझ और करुणा का प्रतीक है। सूर्योदय से लेकर चंद्रोदय तक,पत्नियाँ अपने पति की सलामती के लिए व्रत रखती हैं। पूरे दिन बिना पानी पिए और कुछ भी खाए व्रत रखना आसान नहीं है,लेकिन स्नेही पत्नियाँ अपने पति के प्रति पूरे प्रेम और सम्मान के साथ ये सभी रस्में निभाती हैं। इस दिन महिलाओ को मेहंदी लगवाने के लिए भटकना ना पड़े,इसलिए निःशुल्क मेहंदी महाशिविर का आयोजन किया।
चेयरमैन मनमोहन चावला एवं निदेशक रविकांत चावला ने बताया कि छात्राओं को करवा चौथ के त्योहार से पहले मनोरंजन और सांस्कृतिक अनुभव प्रदान करने को 50 बालिकाओ द्वारा सुरक्षित वातावरण मे करीब एक हज़ार सुहागिन बहन व बेटियों के हाथों को मेहंदी से सजाया। इससे बालिकाएं स्वावलंबी भी बनेंगी। विद्यालय प्रबंधन द्वारा सभी बालिकाओ को उपहार दिए गए।
इस अवसर पर प्राचार्य डॉ.मोहिनी तिवारी,तनु चावला,जाग्रति मित्तल, प्रीति चावला, हरिओम गोयल, नंदनी चौधरी, अदिति गहलोत, मुस्कान गुप्ता, प्रिय वैश्य, एंजिल अग्रवाल, छवि रावत, सिमरन यादव, अनु वर्मा, शानू, ख़ुशी आदि मौजूद रहीं।


