प्रदेश में सौ विधायक,जिले में 6 सीटों से चुनाव लड़ाने के टारगेट के साथ उपवर्ग नहीं वैश्य लिखने की सलाह, मेधावी विद्यार्थियों व वरिष्ठजनों का हुआ सम्मान, सभी उपवर्गों को एक सूत्र में जोड़ने की मुहिम को दी गति
अम्बेडकर विवि के जेपी सभागार में सम्पन्न हुआ भारतीय वैश्य महासभा का मण्डलीय अधिवेशन, नवनिर्वाचित जिला व महानगर कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह भी हुआ
हिन्दुस्तान वार्ता। ब्यूरो
आगरा। वैश्य समाज औरों की नहीं बल्कि अपनी सरकार बनाएगा। यह तभी सम्भाव है जब समाज एकजुट और इकट्ठा होगा। वैश्य समाज के सभी उपवर्गों को एक सूत्र में जोड़ने की मुहिम को गति देते हुए यह बात भारतीय वैश्य महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रवि प्रकाश अग्रवाल ने खंदारी परिसर स्थित जेपी सभागार में आयोजित भारतीय वैश्य महासभा के मण्डलीय अधिवेशन में कही। जिसमें वैश्य समाज के लोगों से नाम के बाद अपना उपवर्ग नहीं बल्कि वैश्य लिखने की अपील की गई। साथ ही राजनीति में वैश्य समाज की भागेदारी बढ़ाने के लिए उप्र से 100 व जिले में छङ सीटों से चुनाव लड़ाने के टारगेट पर काम करने पर भी चर्चा की गई।
कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि अतिथि पुरुषोत्तम खंडेलवाल, महेश गोयल, राकेश गर्ग ने सम्मलित रूप से महाराजा अग्रसेन की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया। कार्यक्रम संयोजक व संरक्षक अशोक अग्रवाल ने कहा कि वैश्य समाज को उनकी संख्या (20 प्रतिशत) के अनुपात में टिकट नहीं मिलती। सम्मेलन के माध्यम से लोगों में राजनीतिक जागरूकता पैदा करना उद्देश्य है। यदि कोई पार्टी हमें टिकट नहीं देती तो हम पना प्रत्यासी खड़ा करेंगे। इस बार विधानसभा के चुनाव में 6 सीटों पर वैश्य समाज के प्रत्याशी खड़े करने का प्रयास रहेगा। फतेहपुर सीकरी से अशोक अग्रवाल व फतेहाबाद से अवनीश गुप्ता ने चुनाव लड़ने पर सहमति प्रदान की। महासभा के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव डॉ. संजीव कुमार वार्ष्णेय ने बताया कि भारतीय वैश्य महासभा का संगठन कई राज्यों सहित उत्तर प्रदेश के लगभग 40 जिलों में सक्रिय है। समाज के उत्पीड़न की स्थिति में महासभा सदैव पीड़ितों के साथ खड़ी होकर उन्हें न्याय दिलाने का कार्य कर रही है। कार्यक्रम में नोयडा, फिरोजाबाद, अलीगढ़, एटा, अवागढ़, भरतपुर, फतेहपुर सीकरी, अछनेरा, जगनेर,शिकोहाबाद कागारौल सहित विभिन्न क्षेत्रों से सैकड़ों लोगों ने भाग लिया।
इन्हें मिला सम्मान :
आगरा। सम्मेलन में वैश्य समाज के सभी उपवर्गों के मेधावी छात्र-छात्राओं, समाज में अनुकरणीय कार्य करने वाले वरिष्ठ जनों का सम्मान, आगरा जिला एवं महानगर की कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण, नगर परिषद एवं नगर पंचायतों के वैश्य अध्यक्षों व समाज के उच्च पदों पर प्रतिष्ठित अधिकारियों का सम्मान किया गया। जिसमें मुख्य रूप से डॉ. प्रदीप गुप्ता, बीडी अग्रवाल, भगवान दास बंसल, बसंत गुप्ता, डॉ. राजेश गुप्ता, चेयरमैन नगर पंचायत जगनेर कुलदीप गर्ग, जसराना नगर पंचायत अध्यक्ष राजीव गुप्ता थे।
इनकी रही विशेष पस्थिति :
राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष रामकिशन अग्रवाल, सत्यवीर गुप्ता, कमल किशोर वार्षेण्य, राकेश कुमार वार्ष्णेय, विनोद अग्रवाल, राजीव कुमार अग्रवाल, संजीव गुप्ता, श्रीनिवास गुप्ता, कमल किशोर, राकेश कुमार वार्ष्णेय, नितिन अग्रवाल, महेश अग्रवाल, महेन्द्र खंडेलवाल, प्रवीन अग्रवाल, पंकज गुप्ता, देवेन्द्र गुप्ता, विनेद गुप्ता, सतीश अग्रवाल, राकेश गुप्ता, विनय गुप्ता, कल्पना अग्रवाल, एकता जैन, रेनू बंसल, पुनीत गुप्ता, नितिन अग्रवाल आदि उपस्थित थे।
रिपोर्ट - असलम सलीमी




