लायंस क्लब 'प्रयास' ने किया ‘अपना घर’ में अपनों की खुशी के लिए प्रयास

                      

लायंस क्लब प्रयास ने टीवी और म्यूजिक सिस्टम भेंट कर महिलाओं के जीवन में घोली संगीत की मुस्कान

हिन्दुस्तान वार्ता। ब्यूरो

आगरा। सेवा जब दिल से होती है तो वह केवल दान नहीं, बल्कि स्नेह का संचार बन जाती है। इसी सेवा भाव का सुंदर उदाहरण प्रस्तुत किया लायंस क्लब प्रयास ने, जब क्लब के सदस्यों ने अपना घर अन्नपूर्णा महिला आश्रम, न्यू राजा मंडी पहुंचकर वहां रह रही निराश्रित महिलाओं के बीच खुशियां बांटीं।

अपनत्व के साथ सेवा शीर्षक के इस सेवा कार्यक्रम में क्लब द्वारा आश्रम की महिलाओं के मनोरंजन एवं मानसिक आनंद हेतु एलईडी और म्यूजिक सिस्टम भेंट किया गया। कार्यक्रम का वातावरण भक्ति, संवेदना और अपनत्व से ओतप्रोत रहा।

मुख्य अतिथि के रूप में डीसीपी (पूर्वी) अभिषेक अग्रवाल एवं उनकी धर्मपत्नी मानसी अग्रवाल उपस्थित रहीं। डीसीपी अभिषेक अग्रवाल ने कहा कि जब समाज की सेवा में प्रेम और करुणा जुड़ जाते हैं, तब वह केवल सहायता नहीं, बल्कि जीवन को नई दिशा देने का कार्य बन जाता है। लायंस प्रयास अपने हर कार्य में इस भावना को साकार कर रहा है।

विशिष्ट अतिथि डिस्ट्रिक्ट गवर्नर (द्वितीय) अजय भार्गव ने कहा कि सेवा की इस परंपरा को आगे बढ़ाने वाले ऐसे क्लब वास्तव में समाज की धड़कन हैं। क्लब की पूर्व अध्यक्ष अशु मित्तल ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए बताया कि लायंस प्रयास का हर कदम समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने के लिए समर्पित है।

अध्यक्ष रीतेश मांगलिक ने कहा कि हमारा उद्देश्य केवल सेवा परियोजनाएं चलाना नहीं, बल्कि उनमें आत्मीयता और भावनात्मक जुड़ाव बनाना है।

अन्नपूर्णा महिला समिति की संरक्षक कांता माहेश्वरी और अध्यक्ष मधु बंसल ने बताया कि यह आश्रम भरतपुर स्थित अपना घर संस्था की शाखा है, जहां वर्तमान में 25 निराश्रित महिलाएं रह रही हैं और 25 नई महिलाओं को रेस्क्यू कर लाने की प्रक्रिया जारी है। संस्थाओं और समाजसेवियों के सहयोग से आश्रम में महिलाओं को नया जीवन, आश्रय और सम्मान प्रदान किया जा रहा है।

लॉयंस क्लब प्रयास की सचिव सुरभि पाटनी ने जानकारी दी कि आगामी 2 नवंबर को क्लब द्वारा 8 निर्धन कन्याओं के सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन महाकालेश्वर मंदिर, आनंदी भैरव मंदिर रोड, दयालबाग पर किया जाएगा।

इस अवसर पर कोषाध्यक्ष पंकज गर्ग,तनुजा मांगलिक,आभा सरीन, शीनू कोहली, दिव्या गोयल, रानू अग्रवाल, मनीष बंसल, रीना गर्ग आदि उपस्थित रहे। आश्रम की व्यवस्थापक राजरानी गांधी और सचिव सुषमा मंगल ने क्लब का आभार व्यक्त किया।