आगरा - शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष श्री देवेन्द्र कुमार चिल्लू एडवोकेट के नेतृत्व में कांग्रेस जनों के प्रतिनिधि मंडल ने आज नगर निगम पर सहायक नगर आयुक्त श्री अनुपम शुक्ला को ज्ञापन देकर मांग की है कि नगर निगम भ्रष्टाचार का खुला अड्डा बन गया है, घोटालों की बाढ सी आयी हुई है और वर्तमान मेयर के कार्यकाल में घोटालों के सारे रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए हैं।
इस अवसर पर शहर कांग्रेस अध्यक्ष श्री देवेन्द्र कुमार चिल्लू एडवोकेट ने कहा कि डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन, सीवर लाइन, हाऊस टैक्स, स्ट्रीट लाइट खरीद, कागज़ों पर पौधे लगाए जाने वाले घोटालों के अतिरिक्त लॉक डाउन के समय पूरे शहर को सैनिटाइज कराने जैसे अनेकों घोटालों की जांच एस आई टी या सी बी आई से न्यायालय की देख रेख में कराया जाना अति आवश्यक है, ताकि दूध का दूध व पानी का पानी हो सके।
श्री चिल्लू ने कहा कि स्मार्ट सिटी के नाम पर भी केवल नगर निगम में ही कार्यालय को स्मार्ट बनाया गया है, बाकी पूरे शहर की सड़कों व गलियों में बड़े बड़े गड्डे, मौत को दावत देते हैं। इसके अतिरिक्त शहर में सीवर व्यवस्था पूरी तरह से फेल हो चुकी है, नगर निगम के पड़ोस में ही संजय प्लेस में सीवर सड़क पर बह रही है।
श्री चिल्लू ने गोकुल पुरा, राजामंडी, अशोक नगर, रावली, ताजगंज, शहीद नगर, आदि क्षेत्रों में पानी की किल्लत के लिए पूरी तरह से नगर निगम व जल संस्थान को दोषी बताते हुए कहा कि जल संस्थान के अधिकारी संसाधनों की कमी बताते हुए जनता को गुमराह व भ्रमित कर रहे हैं, इन क्षेत्रों में पुरानी पाईप लाईन को बदला जाना अति आवश्यक है।
श्री चिल्लू ने एत्माद्दौला में नगर निगम के डंपर से मृत बाल्मिकी को अधिकारी के पी सिंह द्वारा चोर बताए जाने पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि मृत व्यक्ति का कोई भी अपराधिक रिकॉर्ड दर्ज नहीं है, और मृत व्यक्ति के प्रति नगर निगम के अधिकारी द्वारा इस प्रकार के शब्द बोलना पूरे समाज को निशाना बनाना है। उन्होंने नगर निगम के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर , मृत व्यक्ति के परिजनों को तुरन्त आर्थिक सहायता प्रदान करने की भी मांग ज्ञापन में की है।
ज्ञापन देने वालों में कांग्रेस के सर्व श्री माया माहौर, डॉ मधुरिमा शर्मा, अशोक शर्मा, शिरोमणि सिंह पार्षद, अरविंद दौनेरिया, पी सी नरवार, विराग जैन, कपिल गौतम, विनोद ज़रारी, आई डी श्रीवास्तव, हबीब कुरैशी, कृष्णा तिवारी, आदि शामिल थे।