हिन्दुस्तान वार्ता। ब्यूरो
आगरा : 16 जनवरी,तिरंगा चौक सेल्फी प्वाइंट पर प्रतिदिन होने वाले ध्वजारोहण व राष्ट्रगान के आयोजन में मुख्य अतिथि अरविंद दोहरे समीर (कवि,शायर,गीतकार) ने ध्वजारोहण किया। उनके साथ गीता दोहरे,कृतिका दोहरे,कवि डॉ.राज कुमार रंजन और डॉ.कृष्ण कुमार सिंह उपस्थिति रहे। सभी अतिथियों ने बाजार कमेटी के साथ मिलकर तहे दिल से राष्ट्रीय गान प्रस्तुत किया एवं इस ऐतिहासिक पुनीत कार्य के लिए आयोजकों का शुक्रिया अदा किया। आयोजकों ने अतिथियों का पुष्प मालाएं पहना कर गर्मजोशी के साथ स्वागत-सम्मान किया।
राष्ट्रगान कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों एवं बाजार कमेटी परिवार के राजेश यादव,अजय नोतनानी,अनिल कुमार,संजय नोतनानी, तेज सिंह,अमन सक्सैना, हुकुम सिंह, विनोद त्यागी, अरुण चौहान, अमित सागर, सलमान अब्बासी, हरप्रीत सिंह उर्फ काकू ,सत्येंद्र दुबे, पंकज यादव , दिनेश अरोरा, सुनील कोहली,उमा फौजदार श्रीमती तूलिकादास सक्सेना ,सुधीर कुमार,इमरान अब्बास ,शिव शंकर सहज, अनुराग कमांडो,अनुराग सिंह,उत्कर्ष यादव, मुकेश बाबू कुशवाहा आदि उपस्थित सभी पदाधिकारी व सदस्यों को 26 जनवरी 2018 से निरंतर चलते हुए इस कार्यक्रम की प्रशंसा कर शुभकामनाएं दीं।



