नवंबर में डिग्री कॉलेज खोलने पर होगा विचार : डॉ दिनेश शर्मा


- अधिकारियों को कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन कराने के दिए निर्देश

- सर्किट हाउस में भाजपा विधायकों से मंत्रणा कर टूंडला रवाना हो गए डिप्टी सीएम।


आगरा।( हि. वार्ता ) 

प्रदेश के मुख्य उपमुख्यमंत्री डॉक्टर दिनेश शर्मा ने कहा कि नवंबर में विश्वविद्यालय और डिग्री कॉलेज खोलने पर विचार किया जाएगा कोविड-19 को लेकर हुई बैठक में उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि मास्क पहने और दो  गज  की दूरी के आदेश का अनिवार्य रुप से पालन कराया जाए।

उन्होंने कहा कि अस्पतालों में चिकित्सा की सभी व्यवस्था की जा रही हैं । बेड बढ़ाने के अलावा पैरामेडिकल स्टाफ भी तैनात रहेगा । डिप्टी सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण से चिंतित हैं। ऐसे में किसी की लापरवाही करना उचित नहीं।

इससे पूर्व सर्किट हाउस पर डिप्टी सीएम ने भाजपा विधायकों इनमें उदय भान सिंह, सांसद एसपी सिंह बघेल, विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल, रामप्रताप सिंह चौहान, पक्षालिका सिंह, हेमलता दिवाकर, मेयर नवीन जैन,भाजपा जिलाध्यक्ष गिर्राज सिंह कुशवाहा, शहर अध्यक्ष भानु महाजन के साथ बैठक कर टूंडला सीट पर हो रहे उपचुनाव पर मंत्रणा की। इसके बाद वे टूंडला के लिए रवाना हो गए।