हिन्दुस्तान वार्ता। ब्यूरो
आगरा। समर्पण भाव गौसेवा समिति द्वारा रविवार को प्रथम स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन डॉली पब्लिक इंटर कॉलेज,बल्केश्वर पर किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि आदर्शनंदन गुप्ता,अतिथि वी.के.मित्तल (डॉली पब्लिक स्कूल) व पूर्व पार्षद श्रीमती अर्चना गर्ग थे।
इस अवसर पर वी.के.मित्तल ने कहा कि समाज में रक्तदान की भावना को जन जन तक पहुंचाने की बहुत आवश्यकता है,क्योंकि हमारा प्रयास है कि रक्त के अभाव में किसी के प्राण न निकलें। अर्चना गर्ग का कहना था कि रक्तदान के साथ-साथ हमें नेत्रदान और देहदान पर अभियान चलाने होंगे। यह प्रसन्नता के विषय की आगरा समाज सेवा के क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभा रहा है,जिसे हम युवाओं को और आगे बढ़ना होगा। कार्यक्रम में 40 युवाओं ने रक्तदान किया।
इस मौके पर शरद गुप्ता, अंकित गर्ग, हिमांशु, शुभम, प्रवीन, कपिल, शिवम, रोहित, राहुल, आशीष, अनुज, बंटू, अजीत सहित समिति के सभी सदस्य उपस्थित रहे।


