हिन्दुस्तान वार्ता - आगरा समाचार

 


तीन दिन किल्लत के बाद गुरुवार को पर्याप्त मिला  गंगाजल ।


- अपर गंगा कैनाल की सफाई के कारण हुई थी पेयजल की दिक्कत

- अब सिकंदरा प्लांट को बंद करने की नौबत नहीं आएगी

आगरा। ( प्रवीन शर्मा )

गुरुवार को शहर वासियों को पर्याप्त मात्रा में पानी मिला। इससे लोगों को काफी राहत मिली। जल संस्थान के अधिकारियों का कहना है कि अब तक जो 200 एमएलडी से अधिक पानी मिल रहा है। दोपहर बाद गंगा जल की मात्रा और बढ़ेगी, इससे सिकंदरा के गंगाजल प्लांट को बंद करने की नौबत नहीं आएगी।

शहर में रविवार से पेयजल संकट शुरू हुआ था। अपर गंगा कैनाल को सफाई के लिए बंद करने के बाद गंगा जल की आपूर्ति बंद हो गई थी। ऐसे सिकंदरा प्लांट को दो दिन के लिए बंद करना पड़ा था। बुधवार को प्लांट चालू किया गया लेकिन दो में से एक ही प्लांट को चालू किया गया। गुरुवार को प्लांट पूरी क्षमता से चलाया गया,  जिससे सुबह भरपूर गंगाजल मिला।वही सिकंदर प्लांट भी चल रहा है।अब तक 120 एमएलडी पानी की आपूर्ति की जा चुकी है। जल संस्थान के महाप्रबंधक आर एस यादव ने बताया कि फिलहाल पेयजल की समस्या खत्म हो गई है।