युवा समाजसेवी अंकित बंसल ने बन्दियों के लिए, अत्याधुनिक राइस मेकर मशीन तथा हॉटकेश भी उपलब्ध कराये।







धर्मेन्द्र कु.चौधरी


आगरा । 30अक्टूबर , 

प्रमुख समाज सेवी विजय किशोर बंसल के सुपुत्र अंकित बंसल ने आगरा जिला कारागार में कैदियों के लिए भोजन पकाने हेतु , अत्याधुनिक तकनीक से युक्त चावल-दलिया आदि पकाने वाला "राइस मेकर "एवं 8 हॉटकेश प्रदान किये।

समाज सेवी विजय बंसल जो समय - समय पर समाज सेवी संस्थाओं - असहायों,जरूरतमंदों की सदैव सेवा करते रहते हैं।उन्हीं के नक्शे कदम पर उनके पुत्र भी अग्रसर हैं.....

आज शुक्रवार को युवा समाज सेवी अंकित बंसल ने आगरा जिला कारागार में बन्दियों के भोजन में अधिक समय आदि की कठिनाइयों को देखते हुए ,बन्दियों की पाकशाला में सुधार हेतु "हाईटेक स्टीम राइस मेकर" उपलब्ध कराया।इसके माध्यम से कुछ ही समय में गुणवत्तापूर्ण चावल,दलिया, चने आदि बनाये जा सकते हैं। इसमें एल.पी.जी. द्वारा स्टीम प्रेशर के माध्यम से 24 ट्रे में 40 मिनट में 75 किलो चावल,दलिया, चने आदि पकाये जाते हैं।

इसके साथ ही बंसल जी ने कैदियों को 8 हॉटकेश भी दान किये , इनमें 3 घण्टे तक भोजन गरम बना रहता है। इससे बन्दियों को गरम भोजन आसानी से उपलब्ध हो सकेगा।

इस अवसर पर प्रमुखरूप से समाजसेवी अंकित बंसल के साथ  जेल अधीक्षक -शशिकांत मिश्र, जेलर -संजीव सिंह, जेलर-राजेश सिंह , उप कारापाल-जीवन सिंह आदि की उपस्थिति प्रसंशनीय रही।