- शाहगंज वार्ड में कृषि भूमि बनाई जा रही थी अनाधिकृत कॉलोनी।
आगरा। प्रवीन शर्मा
एडीए के सचल दस्ते ने शाहगंज वार्ड कृषि भूमि पर बनाई जा रही अनाधिकृत कॉलोनी को ध्वस्त कर दिया। कार्यवाही प्रवर्तन प्रभारी सत्येंद्र कुमार नागर और सहायक अभियंता एके सिंह नेतृत्व में की गई।
शाहगंज वार्ड में दीपक अग्रवाल द्वारा 6.50 बीघा कृषि भूमि पर अवैध रूप से कॉलोनी विकसित की जा रही थी। इसकी सूचना पर एडीए का सचल दस्ता प्रभारी सत्येन्द्र कुमार नागर और एई एके सिंह के नेतृत्व में लावलश्कर के साथ मौके पर पहुंच गया। प्राधिकरण की टीम ने थाना पुलिस की मौजूदगी हुए अवैध निर्माण को बुलडोजर से ढहा दिया।इस मौक पर सहायक अभियंता एके सिंह, अवर अभियंता विजेंद्र सिंह ,राजकपूर , अवधराज शर्मा समेत भारी संख्या पुलिसबल मौजूद थे ।