दिल्ली (नीरज सिंह)
"हमारा देश हमारे जवान"ट्रस्ट ने "एक दीया शहीद के साथ" की मुहिम को लेकर इस दीवाली पहुंचा दिल्ली स्थित BSF कैंप छावला । यहां "हमारा देश हमारे जवान"ट्रस्ट के सदस्यों, BSF के जवानों एवं अधिकारियों ने एक दीया शहीद के नाम जलाया। BSF जवानों के साथ मिलकर ट्रस्ट की सचिव भावना शर्मा ने दीप प्रज्वलित कर शहीदों को नमन किया। इस मौके पर संगठन की सचिव भावना शर्मा ने देशवासियों से अपील की है कि हर पर्व से पहले शहीदों को नमन जरूर करें। अपने संबोधन में भावना शर्मा ना कहा कि देश के लिए जिन्होंने शाहादत दी उनको हमें कभी नहीं भूलना चाहिए। "हमारा देश हमारे जवान"ट्रस्ट अपने सदस्यों एवं जवानों के साथ मिलकर शहीदों की याद में हर साल दीवाली के मौके पर दीया जलाता है। इतना ही नहीं, शहीदों के नाम का दीया जलाने के साथ-साथ ये संगठन शहीद परिवारों के साथ उसके हर सुख दुख खड़ा रहता है। शहीद परिवारों की जरुरतों, बच्चों की शिक्षा आदि का सालों भर ध्यान रखता है।
इस मौके पर BSF की ओर से यूनिट के जवानों के अलावा, कमांडेंट सरोज कुमार, डिप्टी कमांडेंट बनवारी लाल एवं डिप्टी कमांडेंट सुभाष मौजूद थे। भावना ने इस मौके पर अपने संबोधन में यूनिट के सभी जवानों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ‘आप सब हमारी शान हैं”, हम सब एवं हमारा संगठन आपसे बहुत प्यार करते हैं, आप सबों की वजह से हमलोग सुरक्षित हैं। भावना ने कहा कि हम पूरे भारत के लोग हमेशा अपने देश के वीर जवानों के कर्जदार रहेंगे।