बदमाशों ने फिर दी आगरा पुलिस को चुनौती, तीन कर्मचारियों को बंधक बनाकर लूटे 11 लाख।

 



सवांददाता, के,के,कुशवाहा


आगरा। न्यू आगरा क्षेत्र की लॉयर्स कॉलोनी में सूर्या अपार्टमेंट के सामने स्थित हिंदुस्तान लीवर के गोदाम में शनिवार रात को दो बदमाशों ने हथियार के दम पर तीन कर्मियों को बंधक बनाकर लाखों की लूट को अंजाम दिया। घटना की सूचना मिलते ही क्षेत्रीय पुलिस के साथ आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए और सीसीटीवी की मदद से बदमाशों की पहचान करने में जुटे गए।


हिंदुस्तान लीवर लिमिटेड का गोदाम लॉयर्स कॉलोनी में बना हुआ है। यहां से पूरे आगरा को कंपनी से संबंधित माल की सप्लाई की जाती है और शाम को कैश की गिनती होती है। रोजाना की तरह गोदाम में मौजूद कर्मचारी कैश की गिनती पूरी कर चुके थे और कैश को बैग में रख लिया था। इस दौरान बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया।


गोदाम के गॉर्ड करण शर्मा के अनुसार शनिवार शाम करीब 8:15 बजे 2 व्यक्ति परिचित बनकर गोदाम के अंदर आए और गोदाम में मौजूद 2 कर्मचारियों को हथियार दिखाकर कैश के बारे में पूछा, उसके बाद उन्होंने गॉर्ड को भी अंदर बुला लिया और दोनों कर्मचारियों और गार्ड को बंधक बना लिया। बैग में रखा 11 लाख कैश लेकर मौके से बदमाश फरार हो गए। 


सूत्रों की मानें तो बदमाश जब अंदर पहुंचे तो शनिवार के कलेक्शन के 11 लाख रुपयों पर उनकी नजर पड़ी जिसे वे लेकर फरार हो गए। अगर बदमाश अंदर रखी तिजोरी तक पहुंच जाते तो यह लूट कम से कम 40 से 50 लाख तक की हो सकती थी। क्योंकि उस तिजोरी में कई दिनों की रकम रखी हुई थी।


एसएसपी बबलू कुमार ने बताया कि लॉयर्स कॉलोनी में दो अज्ञात बदमाशों द्वारा लूट की घटना को अंजाम दिया गया है, यह लोग परिचित बन कर गोदाम आए थे। गोदाम हिंदुस्तान लीवर कंपनी का है जिसकी डिस्ट्रीब्यूटरशिप प्रवीण बंसल के पास है। यह गोदाम जिस घर में स्थित है उसके मालिक रिटायर्ड डिप्टी एसपी ओपी शर्मा है। एसएसपी ने बताया कि दोनों आरोपी पैदल ही गोदाम में आए थे और गोदाम में मौजूद एक कर्मचारी की बाइक लेकर फरार हो गए। आरोपियों की पहचान के लिए सीसीटीवी की फुटेज देखी जा रही है।