एमिटी में ‘‘अभिनव विचारों और प्रौद्योगिकी के साथ कोविड के आगे के युग को पुनः परिभाषित करने एवं परिवर्तन’’ पर वर्चुअल सीईओ मीट का आयोजन






नोयडा।उ.प्र.

छात्रों को कोविड के आगे के युग को अभिनव, विचारों और प्रौद्योगिकी से पुनः परिभाषित करने एवं परिवर्तन के संर्दभ में जानकारी प्रदान करने के लिए विशेष उद्योग नेतृत्व वर्चुअल सीईओ मीट का आयोजन एमिटी विश्वविद्यालय में किया गया। इस विशेष उद्योग नेतृत्व वर्चुअल सीईओ मीट के प्रथम परिचर्चा सत्र में जापान की एशिया पैसफिक केपीएमजी एजेएसए एलएलसी की को-लीडर एवं उर्जा और प्राकृतिक संसाधन की प्रमुख सुश्री मीना सेकीगुची, न्यूजीलैंड के आॅकलैंड के डयूको कसलटंसी के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री चंदन होरी, बिसलेरी इंटरनेशनल की सीईओ श्री एंजेलो जार्ज, यूरोप एंड अमेरिकास यूनो मिंडा के सीईओ श्री श्री प्रदीप तिवारी ने अपने विचार व्यक्त किये। विशेष उद्योग नेतृत्व वर्चुअल सीईओ मीट के द्वितीय परिचर्चा सत्र में एरिक्सन यूरोप एंड लैटिन अमेरिका के अध्यक्ष श्री अरूण बंसल यूनीसिस के एमडी श्री सुमेद मारवाह, बिरला साफ्ट के चीफ बिजनेस आॅफिसर श्री रूप सिंह, रेटगेन के सीओओ श्री अकिल अहमद ने अपने विचार व्यक्त किये। इस विशेष उद्योग नेतृत्व वर्चुअल सीईओ मीट का संचालन एमिटी ग्रुप वाइस चांसलर डा गुरिंदर सिंह द्वारा किया गया।


विशेष उद्योग नेतृत्व वर्चुअल सीईओ मीट के प्रथम परिचर्चा सत्र में जापान की एशिया पैसफिक केपीएमजी एजेएसए एलएलसी की को लीडर एवं उर्जा और प्राकृतिक संसाधन की प्रमुख सुश्री मीना सेकीगुची ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि हमें स्थायी विकास के लिए संयुक्त रणनिती का निमार्ण करते हुए वैश्विक स्तर पर मिलकर समस्या का सामना करना पड़ेगा। उन्होनें कहा कि आप छात्रों के लिए आपके शिक्षक एवं संस्थान द्वारा आॅनलाइन शिक्षण के अवसर प्रदान किये जा रहे है। छात्रो से सुश्री सेकीगुची ने कहा कि आप समाज का भविष्य है और आप से आशा की जाती है आने वाले समय में आप देश के विकास में सहयोग करेगें इसलिए साहस को कम ना होने दें और सकरात्मक विचार करते हुए कार्य करें। उन्होनें कहा कि कोविड 19 परिवर्तनकारी समय है जहां प्रतिमान विस्थापन दिखाई दे रहा है। अपनी देश अर्थव्यवस्था को बरकारर रखने के लिए जापान सहित कई देश अपने देश के उद्योगों में निवेश कर रहे है। सुश्री सेकीगुची ने ऊर्जा संरचना, प्रदूषण कम करने में आधुनिक तकनीक का उपयोग करते हुए हरित तकनीकी के उपयोग पर बल दिया।


न्यूजीलैंड के आॅकलैंड के डयूको कसलटंसी के मैनेंिजंग डायरेक्टर श्री चंदन होरी ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कोविड ने जहां अर्थव्यवस्था को प्रभावित किया वही दूसरी ओर नये अवसर प्रदान किये है। एमिटी द्वारा छात्रों को शिक्षण एवं अनुभव प्राप्त करने के आॅनलाइन सुविधायें दी गई है। सर्वप्रथम विचार करें कि हम हमेशा चुनौतियों की बात ही क्यों करते है जबकी कोविड ने अवसर एवं नये विचारों को सार्थक होने का मौका भी प्रदान किया है। नये व्यापारिक माॅडल विकसित हुए है और नव समान्य कार्य विकसित हुए है। श्री होरी ने कहा अनिश्चितता को समझना एवं उनका सामना करना आवश्यक है और जो उद्यमी अनिश्चितता के दौर में कार्य नही कर सकता वो सफल नही हो सकता। इस नये युग में अवसरों को पहचानें, व्यापारिक माॅडल को समझें।


, बिसलेरी इंटरनेशनल की सीईओ श्री एंजेलो जार्ज ने संबोधित करते हुए कहा कि कोविड ने 67 प्रतिशत जीडीपी को प्रभावित किया है। कंस्ट्रक्शन, पर्यटन, एविएशन कई व्यापार प्रारंभ के 60 से 90 दिनों में अधिक प्रभावित हुए। कुछ उद्योगों ने चार से पांच माह मेें स्वंय का पुन स्थापित कर लिया और कुछ अभी कर रहे है। कोविड से पहले और कोविड के उपरांत वाले विश्व में एक परिवर्तन दिख रहा है। स्वास्थय को लेकर नये व्यवहार और आदतें विकसित हुई है और ग्राहकों का खरीददारी करने का व्यवहार में परिवर्तन आया है। श्री जार्ज ने कहा कि ग्राहकों ने ब्रांड पर अधिक विश्वास दिखाया है और ई कार्मस, होम डिलिवरी जैसी परिकल्पनायें अधिक सार्थक रूप में विकसित हुई है। नये व्यापारिक माॅडल के अंर्तगत सुरक्षा, ग्राहक तक पहुंच, ब्रांड पर विश्वास आदि को समझना होगा।

यूरोप एंड अमेरिकास यूनो मिंडा के सीईओ श्री श्री प्रदीप तिवारी ने संबोधित करते हुए कहा कि कोविड जैसी समस्या 100 वर्षो में एक बार आती है इसके साथ ही अवसर और प्रतिमान विस्थापन 100 वर्षो में एक बार होते है। तकनीक को अपनाने के साथ शीघ्र प्रतिक्रिया देने वाले और लचीले गुण वाले सफल होगें। हर व्यक्ति को समाज के प्रति जवाबदार होना होगा। अनिश्चितता नये आयाम बनाती है। खेल के प्रारंभ में नियम बदल जाये तो खेल सकते है किंतु कोविड के कारण खेल के मध्य में नये नियम लागू हो गये है जिसमें खेलने वाले ही विजयी होगें। आज वैश्विक स्तर पर नये अवसर मिल रहे है। उन्होनें छात्रो ंसे कहा कि अवसरो को समझें, अपने कौशल को विकसित करे ंऔर इस नये बदलते व्यापारिक माॅडल को अपनाये। स्वंय के बारे में जाने और आस पास के पर्यावरण का निर्माण करें।

विशेष उद्योग नेतृत्व वर्चुअल सीईओ मीट का संचालन एमिटी गु्रप वाइस चांसलर डा गुरिंदर सिंह ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि एमिटी में हम छात्रों के संपूर्ण विकास के लिए प्रतिबद्ध है और इस प्रकार के कार्यक्रमों से आप जैसे विशेषज्ञों से छात्र सहित हम सभी को मार्गदर्शन प्राप्त होता है। अनिश्चतता के इस दौर में जहां एक तरह अर्थव्यवस्था प्रभावित होती दिख रही है वही दूसरी ओर नये अवसरों की भरमार है। उद्योग जगत में उपलब्ध अवसरों एवं चुनौतियों के संर्दभ में आप द्वारा जानकारी प्रदान करने के लिए इस वर्चुअल सीईओ मीट का आयोजन किया गया है।


विशेष उद्योग नेतृत्व वर्चुअल सीईओ मीट के द्वितीय परिचर्चा सत्र में एरिक्सन यूरोप एंड लैटिन अमेरिका के अध्यक्ष श्री अरूण बंसल, यूनीसिस के एमडी श्री सुमेद मारवाह, बिरला साफ्ट के चीफ बिजनेस आॅफिसर श्री रूप सिंह, रेटगेन के सीओओ श्री अकिल अहमद ने अपने विचार व्यक्त करते हुए छात्रों को नये व्यापारिक माॅडल, उद्योगों में हुए परिवर्तन, स्वंय के अदंर विकसित किये जाने वाले कौशलों की विस्तृत जानकारी प्रदान की।


एरिक्सन यूरोप एंड लैटिन अमेरिका के अध्यक्ष श्री अरूण बंसल ने अपने विचारों को साझा करते हुए कहा कि कई उद्योग है जो कोविड से प्रभावित हुए बगैर अवसरों को समझ कर विकास कर रहे है। उद्योग डिजिटल विकास की बात कर रहे थे कोविड ने डिजिटाइजेशन को गती प्रदान की है और लोगों को डिजिटल तकनीक को अपनाने के लिए प्रोत्साहित भी किया है। श्री बंसल ने युवा छात्रो ंसे कहा कि आपके लिए उद्योगों में कई अवसर उपलब्ध है इसलिए हताश ना हो। अगर आप अपना उद्यम प्रारंभ करने का विचार कर रहे है तो दो बातें अवश्य याद रखें प्रथम अपने कर्मचारियों की सुरक्षा का ध्यान रखें और ग्राहको एवं खाताधारकों पर ध्यान केन्द्रीत करें।


यूनीसिस के एमडी श्री सुमेद मारवाह ने छात्रो को कर्मचारियों के घर से कार्य करने और कोविड समय में ग्राहकों की समस्याओं के निवारण के कार्य को बताया। छात्रो को सलाह देते हुए कहा कि नये उद्यम माॅडल के अंर्तगत स्वंय के अंर्तगत लचीलेपन, प्रतिक्रिया देने के गुण विकसित करने के साथ एक अतिरिक्त कौशल को सीखें। अपने कार्य के प्रति प्रेम एवं दृढं संकल्प रखें। बिरला साफ्ट के चीफ बिजनेस आॅफिसर श्री रूप सिंह ने छात्रो को उद्यम विकास एवं समस्या निवारण नई तकनीकी का उपयोग करने सहित उद्यम अवसरो के बारे में बताया। उन्होनें कहा कि स्वंय के अंत विषयक दृष्टिकोण विकसित करें। रेटगेन के सीओओ श्री अकील अहमद ने छात्रों को सूचना प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में आ रहे बदलाव एवं विकास की जानकारी प्रदान की।


इस वर्चुअल सीईओ मीट में डा भावना कुमार और डा कविता थपलियाल भी उपस्थित थी। प्रश्नोत्तर सत्र में छात्रों ने अतिथियों से कई प्रश्न किये और जवाब प्राप्त किये।