आगरा के नगला बसुआ , की विद्युत समस्या को लेकर नागरिक भूख हड़ताल पर



-आम आदमी पार्टी ने दिया समर्थन:डॉ. बी.डी. खान"अल्बी"


 आगरा ।(हि. वार्ता )

 आम आदमी पार्टी आगरा द्वारा नगला बसुआ ,नई आबादी, पथोली में ग्रामीण क्षेत्रीय निवासियों द्वारा विद्युत जनसमस्याओं को लेकर चल रही भूख हड़ताल पर आम आदमी पार्टी के सभी जिम्मेदार पदाधिकारियों ने पहुंचकर अपना समर्थन दिया और डॉ बी डी खान अल्बी अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ प्रदेश सचिव ने कहा कि जब तक विद्युत जन समस्या का निराकरण नहीं हो जाता।आम आदमी पार्टी सभी भाइयों के साथ मिलकर आंदोलन करती रहेगी ,क्योंकि गांव में बिजली न होने के कारण वहां के बच्चे पढ़ नहीं पा रहे हैं।   घर की बच्चियां घर से बाहर भी नहीं निकलपाती है,और घर से बाहर बच्चे जाते भी हैं तो जब तक वे लौट कर घर में नहीं आ जाते हैं , तब तक माता-पिताओं की चिंता हर सदैव बनी रहती है। क्योंकि उत्तर प्रदेश में अपराध चरम सीमा पर है सरकार कहती है सबका साथ सबका विकास लेकिन आज महसूस होता है कि सरकार का साथ केवल पूंजीपतियों के साथ है ।  पूंजीपतियों का विकास ही उनका लक्ष्य है। प्रदेश की गरीब जनता के लिए तो उत्तर प्रदेश की सरकार पर बिजली पानी शिक्षा के नाम पर कुछ नहीं है ।प्रदेश सरकार करोड़ों रुपए प्रतिदिन विज्ञापनों पर खर्च करती है। जमीनी स्तर पर प्रदेश सरकार विकास के मामले में शून्य है ।आम आदमी पार्टी के द्वारा समर्थन देने वालों में  डॉ बी डी खान अल्बी प्रदेश सचिव अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ उत्तर प्रदेश, रोमी बाल्मीकि प्रदेश सचिव अनुसूचित जाति/ जनजाति  प्रकोष्ठ उ प्र.  कार्यवाहक जिला अध्यक्ष बने सिंह पहलवान.यती नन्दन आर्य श्रम प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष आगरा राजकुमार भारती पूर्व जिला अध्यक्ष अनुसूचित मोर्च.भानु प्रताप सिंह वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्रम प्रकोष्ठ आगरा.  चेतनश्रीवास्तव उपाध्यक्ष आईटी सेल आगरा.विनीत बंसल फतेहपुर विधानसभा अध्य्क्ष आदि ने अपनी उपस्थिति दर्ज करा कर समर्थन दिया।