- मास्क पहनने वालों को ही दवा देने को कहा।
- एसोसिएशन ने कई क्षेत्रों में चलाया जागरूकता अभियान।
आगरा।प्रवीन शर्मा
कोरोना महामारी संकट के लिहाज से जिला केमिस्ट एसोसिएशन ने अध्यक्ष आशु शर्मा और वरिष्ठ उपाध्यक्ष राम अवतार शर्मा की अगुवाई में लोगों को मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंस का पालन करने के लिए जागरूक किया। एसोसिएशन के सदस्यों ने हॉस्पिटल रोड, घटिया आजम खां, चित्रा सिनेमा व इमरजेंसी चौराहा पर कोरोना महामारी से होने वाली मुसीबतों से लोगों को जागरुक कर मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए साफ सफाई से रहने को कहा। इस दौरान एसोसिएशन के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष ने दवा कारोबारियों से अपील की कि वे उन्हें लोगों को दवाइयां दे जो मास्क पहने हो। उन्होंने कहा कि लोगों के मास्क न पहनने और लापरवाही के चलते कोरोना के मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है,जो बेहद चिंताजनक है। इस दौरान संजय अग्रवाल, देवेंद्र अग्रवाल, सुनील श्रीवास्तव,दिनेश सेन आदि मौजूद रहे।