इतनी सख्ती के बाद भी नहीं रुक रहीं भ्रूण हत्याएं



- अवैध दवा विक्रेताओं के अन्य प्रदेशों से भी जुड़े हैं तार।

-  ड्रग विभाग ने  फुव्वारा की एक फर्म को भेजा नोटिस।


 आगरा।प्रवीन शर्मा

 भ्रूण हत्या पर रोक लगाने की सख्ती  के बाद भी  इस में प्रयोग की जाने वाली  औषधीय किटों की अवैध बिक्री बदस्तूर जारी है।  ऐसी दवा विक्रेताओं के तार उत्तर प्रदेश के अलावा राजस्थान और हरियाणा समेत देश के अन्य प्रांतों से भी जुड़े हुए हैं। इस संबंध में औषधि विभाग ने फुव्वारा स्थित एक फर्म के  दो साझेदारों को नोटिस जारी किया है।

इस बारे में जानकारी देते हुए ड्रग इंस्पेक्टर नरेश मोहन दीपक ने बताया कि उन्हें पिछले दिनों भ्रूण हत्या के लिए प्रयोग में आने वाली अवैध दवाइयों की  किट बेचे जाने की सूचना मिली थी। इसके बाद जब विभाग की टीम ने आठ दिसंबर को मौके पर पहुंचकर जांच की। जांच टीम ने मैसर्स एके  एंटरप्राइजेज  के साझेदारों अंकुर कुमार और कपिल खत्री से अबे दवाओं की बिक्री के बारे में सवाल पूछे।  जांच टीम के सदस्यों ने बेची गई से संबंधित दस्तावेज.  स्टॉक रजिस्टर और कंप्यूटर में फीड डाटा चेक किया। इसमें तमाम औषधीय किटों को उत्तर प्रदेश समेत हरियाणा और राजस्थान और अन्य प्रदेशों में भी बेचा गया था।  इसके बाद  ड्रग विभाग की टीम ने 11 बिंदुओं पर फर्म के मालिकों से जवाब मांगा है।