माँ की स्मृति में बेटियों ने हेल्प आगरा को दान की ईको एम्बुलेंस


हिन्दुस्तान वार्ता। ब्यूरो

आगरा : 3 दिसंबर,हेल्प आगरा संस्था को एक नई ईको एम्बुलेंस जनसेवार्थ दान में मिली है। यह एम्बुलेंस श्रीमती बीना भार्गव की स्मृति में उनकी बेटियों अन्नू,सिंपल एवं डिम्पल भार्गव ने संयुक्त सहयोग से भेंट की है। विजय नगर कोलोनी में उनके भाई अभिनव भार्गव के निवास पर एम्बुलेंस की चाबी परिवार के श्री शिव कुमार भार्गव व उमा भार्गव ने हेल्प आगरा के एम्बुलेंस सेवा प्रभारी अशोक बंसल व राजेन्द्र बंसल को भेंट की।

इस अवसर पर शिवकुमार जी व उमा भार्गव जी का हेल्प आगरा की ओर से अभिनंदन भी किया गया। संस्था के महासचिव गौतम सेठ ने बताया कि अब संस्था के पास 11 एम्बुलेंस वाहन हो गए है। जिससे इस सेवा को त्वरित व व्यापकता प्रदान होगी।अध्यक्ष सुरेंद्र जैन ने सामाजिक संवेदन शील दायित्वों के प्रति नेक विचार वाले भार्गव परिवार के प्रति धन्यवाद व्यक्त किया।

इस मौके पर दीपेन्द्र मोहन सीए,समाजसेवी संतोष शर्मा, राकेश अग्रवाल,उपाध्यक्ष अजय मित्तल,विशेष बंसल,मंत्री नितिन अग्रवाल,साकेश अग्रवाल,विजय गोयल,जितेन्द्र बंसल ,राजीव गुप्ता, जलज गोयल, मनीष गर्ग,नंदकिशोर गोयल व भार्गव परिवार के सदस्यों की उपस्थिति रही।

 रिपोर्ट : असलम सलीमी