आगरा । उ.प्र.
आज दिनांक 6/12/2020 भारत रत्न संबिधान निर्माता बाबा साहव डाoभीम राव अम्बेडकर जी का 65 वां महा परिनिर्वाण दिवस है जिसके उपलक्ष में महेश बालमिकी , प्रदेश अध्यक्ष SC/ST प्रकोष्ठ 'आप, पूर्व बिधायक के दिशानिर्देश पर आगरा जिला एवं बिधानसभा वार सम्मानित साथीयों द्वारा अपने अपने क्षेत्र में सार्वजानिक स्थान पर बाबा साहब के चित्र सहित एवं अम्बेडकर पार्क आदि गाँधी आश्रम शाहगंज आदि स्थानों पर
भाबानंजली श्रद्धांजलि सभा का आयोजन रखा । जिसका संचालन प्रदेश सचिव रोमी बालमिकी डाo राजकपूर प्रदेश सचिव SC/ST प्रकोष्ठ द्वारा किया गया ,जिसमें बाबा साहव के संघर्षमयी जीवन को याद करते हुए उनके बिचारो पर चलने का संकल्प लिया गया। गरिमामयी उपस्थिति में प्रदेश सचिव डाo वी. डी. खान"अल्बी" अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ रहे तथा जिला अध्यक्ष कपिल बाजपेयी,देवेंद्र सिंह प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य एस सी /एस टी प्रकोष्ठ,यतीनन्दन आर्य श्रम प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष करतार सिंह भानु प्रताप सिंह ,राजकुमार भारती,भाबना दुबेदी, भूप सिंह नरेश सिंह, मान सिंह नेता जी आदि क्षेत्रीय साथी उपस्थित हुए।