एमिटी में छात्रों को डाटा विश्लेषण में कैरियर एवं अवसरों के बारे में दी जानकारी



नोयडा।(हि. वार्ता )

छात्रों को डाटा विश्लेषण में कैरियर एवं अवसरों की जानकारी प्रदान करने के लिए एमिटी द्वारा वेबिनार का आयोजन किया गया। इस वेबिनार में टैलेंट वर्सीटी के सहायक प्रशिक्षक श्री अमन खजांची ने ‘‘ डाटा विश्लेषण में कैरियर एवं अवसरों ’’ विषय पर छात्रों को व्याख्यान प्रदान किया।


वेबिनार में टैलेंट वर्सीटी के सहायक प्रशिक्षक श्री अमन खजांची ने ‘‘ डाटा विश्लेषण में कैरियर एवं अवसरों ’’ विषय पर जानकारी देते हुए कहा कि आज डाटा विश्लेषण किसी भी व्यवसाय के विकास के लिए आवश्यक है और लगभग सभी व्यापारिक संस्थानों में डाटा विश्लेषकों की आवश्यकता होती है। वर्तमान समय में तकनीकी एवं डाटा कई चुनौतियां जैसे सूचना की अधिभार, बहु विके्रता एवं जानकारी, सुरक्षा सहित मापनीयता और उपलब्धता आदि से जुझ रहा है जिसके निवारण के डाटा विश्लेषकों की मांग में इजाफा हुआ है। डाटा विश्लेषक, डाटा की जांच करके उनको प्रदान की गई सूचनाओं का निष्कर्ष निकालते है। डाटा विश्लेषण तकनीकी आपका प्राकृतिक डाटा को लेकर उसके अंदर की महत्वपूर्ण बातें बताते है। श्री खजांची ने कहा कि लोग हर दिन लगभग 2.5 क्विंटलाॅन बाइट डाटा उत्पन्न करते है, लगभग 90 प्रतिशत डाटरा पिछले दो साल में उत्पन्न किया गया है। असंतृप्त डाटा लगभग 95 प्रतिशत व्यापारों के लिए समस्या है। स्न 2023 तक बिग डाटा उद्योग लगभग 77 बिलियन डाॅलर का होगा और वर्तमान में बिग डाटा आॅटोमेटिक विश्लेषण सिस्टम पर आधारित है।


श्री खजांची ने डाटा माइनिंग एवं डाटाबेस के रूचिकर विश्लेषण प्रश्नों और उनके कठिन विश्लेषक जवाबों के बारे में बताते हुए विभिन्न विश्लेषक तकनीक मार्केटिंग एवं सेल्स, ग्राहको के व्यवहार, धोखाधड़ी की पहचान, क्रेडिट स्कोर, उत्पादन प्रक्रिया विश्लेषण, स्वास्थय देखभाल विश्लेषण, बीमा, सुरक्षा आदि के बारे में बताया। उन्होनें कहा कि हर रोज गुगल पर एक बिलियन से अधिक प्रश्न आते है, ट्वििटर पर 250 मिलियन से अधिक ट्वििट होते है वही फेसबुक पर लगभग 800 मिलियन से अधिक अपडेट होते है। इंटरनेट कई सारी घटनाओं का स्थान है जिससे हम समझ सकते है कि हर व्यक्ति क्या प्राप्त करना चाहता है, समुदाय की मानसिकता क्या है आदि को समझ सकते है। उन्होनें लगभग 100 उत्पादों के खरीददारी के चक्र के पूर्वानुमान पैर्टन के विश्लेषण की जानकारी दी। छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि डाटा विश्लेषण में रोजगार के कई अवसर है जिसका लाभ उठाना चाहिए। श्री खजांची ने कहा कि तकनीकी एक तेजी से विकसित होता क्षेत्र है जहां पर हर किसी के लिए स्थान है। उन्होनें छात्रों को सलाह देते हुए कहा कि अपने कैरियर का चयन ध्यान पूर्वक करें और धन की बजाय अपनी रूचि को तहरीज दे।


इस अवसर पर छात्रों एवं शिक्षकों ने उनसे कई प्रश्न भी किये जिनके श्री खजांची ने जवाब प्रदान किये।