सवांददाता, के,के,कुशवाहा
आगरा। जीआरपी आगरा ने गैंगस्टर विक्रम सिंह पुत्र शिव सहाय पर बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया है। कई मामलों में वांछित चल रहे विक्रम सिंह के खिलाफ जीआरपी ने गैंगस्टर की कार्रवाई की थी लेकिन इसके बाद जिलाधिकारी आगरा के निर्देश पर गैंगस्टर एक्ट की धारा 14(1) की कार्यवाही करते हुए उसके मकान को कुर्क किया गया। इसकी जानकारी एसपी रेलवे ने एक प्रेस वार्ता के दौरान दी।
एसपी रेलवे आगरा ने बताया कि गैंगस्टर विक्रम सिंह एक शातिर गैंग का सदस्य है और इस गैंग को अभियुक्त सर्वेश कुमार चला रहा है। गैंगस्टर विक्रम सिंह ने आगरा कैंट के साथ-साथ अन्य जनपदों में चलती हुई ट्रेनों में वारदातों को अंजाम दिया है जिसके खिलाफ आधा दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। इन मुकदमों को देखते हुए विक्रम सिंह के ख़िलाफ़ पहले गैंगस्टर की कार्रवाई की गई लेकिन अभी पकड़ से दूर होने के कारण गैंगस्टर विक्रम सिंह के खिलाफ गैंगस्टर 14(1)के तहत कार्यवाही की गई और जिलाधिकारी आगरा के आदेश पर उसके मकान को कुर्क किया गया है।
एचपी रेलवे ने बताया कि गैंगस्टर विक्रम सिंह ने कई अपराधिक वारदातों में संलिप्त रहते हुए काफी संपत्ति अर्जित की है। इनकी दो मंजिला मकान संपत्ति ग्राम ब्रह्मपुरी तहसील कायमगंज जिला फर्रुखाबाद में थी जिसे आज कुर्क किया गया है, इसकी मूल्यांकन कीमत ₹7.70 लाख रुपए है। एसपी रेलवे ने बताया कि विक्रम सिंह के साथ अन्य जो साथ ही इस तरह की वारदातों में संलिप्त हैं और जिन पर गैंगस्टर की कार्रवाई हुई है, उनके खिलाफ भी जल्द 14(1) की कार्यवाही की जाएगी जिससे इस गैंग पर शिकंजा कसा जा सके।