श्री राम जन्मभूमि निर्माण को लेकर हुई आगरा में बैठक




सवांददाता, के,के,कुशवाहा



आगरा । आगरा के कमला नगर में स्थित विधा मंदिर चलो बात करूंगा मैं श्री राम जन्मभूमि निर्माण को लेकर आगरा के समाजसेवी द्वारा बैठक की गई जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में प्रेमदास चौधरी माननीय विधायक श्री पुरुषोत्तम खंडेलवाल दयालबाग मंडल के अध्यक्ष भरत शर्मा जी अजीत शर्मा जीवन तिवारी शैलेंद्र गुप्ता प्रमोद कुशवाहा योगेश दबाकर अनिल वर्मा अनिल सागर अनिल चौधरी संघ के वरिष्ठ पदाधिकारी एवं देव तुल्य कार्यकर्ता एवं वरिष्ठ नेतागण एवं  महानगर के माननीय संघचालक आदरणीय श्री मुरारी लाल जी प्रांत प्रमुख विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता श्री राकेश त्यागी श्री भानु महाजन उत्तरी विधानसभा के लोकप्रिय विधायक  दयालबाग मंडल के अध्यक्ष श्री भरत शर्मा ,दयाल बाग ,अध्यक्ष श्री दिनेश कुशवाहा जी आदि लोग उपस्थित रहे ।