- उप निदेशक उद्यान ने दिए जांच के निर्देश।
आगरा।(प्रवीन शर्मा)
उद्यान विभाग के डौकी स्थित राजकीय उद्यान में बाउंड्रीवाल के निर्माण के दौरान पेड़ काटे जाने को लेकर सहायक उद्यान निरीक्षक को निलंबित कर दिया गया है। इस मामले में उप निदेशक उद्यान ने जांच के निर्देश दिए हैं।
डौकी के राजकीय उद्यान परिक्षेत्र में बाउंड्रीवाल के निर्माण के दौरान करीब 150 पेड़ काटे गए थे। इसकी सूचना सहायक उद्यान निरीक्षक सत्यनारायण ने विभाग के आला अधिकारियों को नहीं दी थी। पेड़ों को काटे जाने की खबर जब शासन को लगी तो विभाग के निदेशक एस बी शर्मा ने सहायक निरीक्षक सत्यनारायण को निलंबित कर दिया। इसके साथ ही उन्होंने पूरे मामले की जांच करा कर 15 दिन में पूरी कर आख्या तलब की है। जांच होने तक उपनिदेशक कौशल कुमार नीरज ने निलंबित सहायक निरीक्षक सत्य नारायण को मथुरा डी एच ओ कार्यालय से संबद्ध कर दिया है। उन्होंने पेड़ों को काटे जाने के मामले में कार्यदाई संस्था के ठेकेदार व कर्मचारी के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज कराया है।