शादी के 13 दिन बाद ही पति ने किया सुसाईड, पत्नी से हुआ था विवाद





सवांददाता, के,के,कुशवाहा



आगरा । शादी के बंधन में बंधे हुए नव दंपति को अभी कुछ ही दिन हुए थे और इस बीच प्यार की जगह आपसी झगड़ों ने ले ली। इन झगड़ों के चलते पति ने शादी के 13 दिन बाद ही सुसाइड कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। इस घटना से घर में कोहराम मचा हुआ है और परिवार के लोग सदमे में है। घटना की जानकारी होते ही क्षेत्रीय पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और कानूनी कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।


घटना थाना हरीपर्वत क्षेत्र के ट्रांसपोर्ट नगर स्थित पुष्प विहार कॉलोनी की है। पुष्प विहार कॉलोनी निवासी कृष्णा एक फाइनेंस कंपनी में रिकवरी एजेंट था जिसकी शादी कुछ ही दिन पहले प्रीति नाम की युवती से हुई थी। बीती रात पत्नी से विवाद होने के बाद कृष्णा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।


घटना की जानकारी होने पर थाना हरी पर्वत इंस्पेक्टर अजय कौशल मौके पर पहुंच गए। पूरी घटना की जानकारी करने के बाद उन्होंने कानूनी कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हरीपर्वत इंस्पेक्टर का कहना है कि मृतक कृष्णा की शादी को अभी 13 दिन ही हुए हैं। पूछताछ में पता चला है कि शुक्रवार शाम को पति पत्नी में किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था। झगड़े से नाराज होकर पत्नी कृष्णा को बिना बताए चली गई थी। रात को कृष्णा ने सुसाइड करने से पहले अपने जीजा को फोन पर खुदकुशी करने की जानकारी दी थी। यह जानकारी मिलते ही जीजा ने तुरंत उसकी पत्नी प्रीति को फोन किया। प्रीति घर पहुंची तो उसका कृष्णा से दोबारा विवाद हुआ। इस पर उसने पत्नी को धक्का देकर बाहर निकाल दिया, प्रीति को लगा कि पति गुस्सा है। शांत होने पर वह कमरा खोल देगा लेकिन दरवाजा ना खुले पर उसे शक हुआ और उसने खिड़की से झांक कर देखा तो कृष्णा पंखे पर चादर का फंदा बनाकर लटका हुआ था


फिलहाल इस पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। कृष्णा ने सुसाइड क्यों किया इसके कारणों का भी पता लगाया जा रहा है जिसके बाद इस मामले में उचित कार्रवाई की जाएगी।