सवांददाता, के,के,कुशवाहा
आगरा। वैक्सीनेशन की प्रक्रिया में कोविशील्ड वैक्सीन के अलावा स्पूतनिक वैक्सीन का ट्रायल भी शुरू हो चुका है। आगरा के एसएन कॉलेज समेत रूस की वैक्सीन का देश भर के 11 मेडिकल कॉलेजों में ट्रायल चल रहा है। इसमें हैदराबाद की डॉ. रेड्डी लैब और कंपनी के अधिकारियों का भी सहयोग लिया जा रहा है।
एसएन में स्पुतनिक का ट्रायल शुरू हो गया। पहले दिन आठ लोगों को वैक्सीन लगाई गई है। एक व्यक्तिगत कारणों से नहीं आ पाए। प्राचार्य डॉ. संजय काला ने रूसी वैक्सीन लगाकर ट्रायल का शुभारंभ किया। आधा घंटे तक इनको मॉनीटरिंग कक्ष में रखा गया। इनको किसी भी तरह की कोई परेशानी नहीं मिलने पर घर जाने दिया। 21वें दिन इनको दूसरी डोज लगाई जाएगी। इनको प्रभारी का नंबर भी दिया गया है, किसी तरह की परेशानी होने पर तत्काल जानकारी देने को भी कहा है।
एसएन प्राचार्य डॉ संजय काला ने बताया कि एसएन को वैक्सीन की 100 वाइल मिली हैं। एक वाइल में आधा एमएल वैक्सीन है, जो पूरी लगाई जाएगी। ट्रायल में 18 से 60 साल की उम्र के स्वस्थ लोगों को शामिल किया जाएगा। इसके लिए 500 लोगों की स्क्रीनिंग कर 100 लोग चुने जाएंगे। इनमें बीमारियों की जांच के अलावा एंटीबॉडीज की भी जांच होगी। जिस व्यक्ति को कोरोना वायरस नहीं हुआ और अन्य कोई गंभीर बीमारी नहीं है, उनमें से 100 लोग चयनित किए जाएंगे। अभी तक 46 लोगों ने पंजीकरण कराया है। इच्छुक लोग एसएन मेडिकल कॉलेज की ब्लड बैंक प्रभारी डॉ. नीतू चौहान से संपर्क कर सकते हैं। ट्रायल के लिए लोगों को सहमति पत्र भी देना होगा।
ट्रॉयल नोडल प्रभारी डॉ प्रभात अग्रवाल ने बताया कि अमेरिका और रूस में एक करोड़ लोगों को यह वैक्सीन लग चुकी है, इसके साइड इफेक्ट नहीं मिले हैं। एसएन में भी आठ लोगों को टीका लगाया गया है, इन्होंने भी किसी तरह की परेशानी नहीं बताई है।