आगरा।प्रवीन शर्मा
जिले में निरंकुश हो चुके खनन माफिओं पर नकेल कसने के लिए खनन विभाग द्वारा दिसंबर माह में सघन चेकिंग अभियान चलाकर 30 लाख रुपये शमन शुल्क वसूला। साथ ही खनन माफिओं की 88 गाड़ियों को सीज किया गया।
खनन विभाग को जिले के अलग- अलग हिस्सों अवैध रूप से हो रहीं खनन की शिकायत मिल रही थीं। जिला खनन अधिकारी दिनेश कुमार ने बताया कि अवैध खनन परिवहन को काबू में लाने के लिए एक दिसम्बर से 31 दिसंबर तक जिलाधिकारी अधिकारी के निर्देशन पर अभियान चलाया गया था। उन्होंने ने बताया कि अभियान लगातार जारी रहेगा।