- घर-घर पहुंच रहे रामदूत।
आगरा ।उ.प्र.
राम मंदिर निर्माण को लेकर श्रद्धालुओं में गतदिनों से ही खासा जोश दिखाई दे रहा है। मंदिर निर्माण के लिए अंशदान राशि के लिए पहुंचे राम दूतों का लोग गर्मजोशी से स्वागत करते एवं दिल खोल कर सहयोग राशि भी भेंट कर रहे हैं।
यमुनापार के कार्यकर्ताओं में धन संग्रह को लेकर काफी उत्साह और तन्मयता देखने को मिली।
जो लोग संग्रह कर रहे थे ,उनमें अधिकांश गणमान्य नागरिक थे,परन्तु उन्होंने इस पुनीत कार्य को ,अपना सद्कर्म और भगवान श्री राम की सच्ची पूजा माना।
राम दूतों ने मंदिर निर्माण के लिए ट्रान्स यमुना कॉलोनी फेस1 एवं 2, रामबाग बस्ती, गंगा एन्क्लेव, इंद्रानगर, श्री नगर, महावीर नगर, बालाजी नगर आदि इलाकों में श्रद्धालुओं के घर-घर जाकर उनसे संपर्क कर मंदिर निर्माण के लिए अंशदान करने को कहा,एवं धन संग्रह किया।अपनी खुशी का इजहार करते हुए श्रद्धालुओं ने दिल खोलकर अंशदान राशि दी। रामदूतों ने मंदिर निर्माण के लिए सहयोग राशि के कूपन बांटे ।
राम दूतों की टीम में मुख्य रूप से भाजपा नेता कन्हैयालाल अग्रवाल, कृष्ण मुरारी माहेश्वरी(एडवोकेट),पू. पार्षद मोहन गुप्ता ,भाजपा नेता अजय जैसवाल, रमेश जी,सोनू पंडित, अवस्थी जी,रोहित बंसल, गोपाल वर्मा आदि की उपस्थिति प्रमुख थी।