पूर्व भाजपा विधायक के परिवार के ख़िलाफ़ दर्ज़ हुआ हत्या का मुकदमा, मची खलबली



सवांददाता, के,के,कुशवाहा




आगरा। दरअसल आगरा रिंग रोड निवासी मनोज मित्तल की हत्या का आरोप पूर्व विधायक स्व. जगन प्रसाद गर्ग के परिवार पर लगा है। ये मुकद्दमा मृतक की पत्नी प्रीति मित्तल ने कोर्ट के आदेश पर कराया है। जानकारी के मुताबिक पहले मृतक की पत्नी ने पुलिस के चक्कर काटे लेकिन जब वहां किसी ने सुनवाई नहीं की तो सीधे कोर्ट में जाकर शिकायत दर्ज कराई जिसके बाद कोर्ट ने मुकदमा दर्ज कराने के आदेश दिए


मृतक मनोज मित्तल से सौरभ गर्ग और वैभव गर्ग के पिता जगन प्रसाद गर्ग ने 10 लाख रुपए की रकम जमीन के नाम पर लिए थे। कुछ समय बाद भाजपा विधायक की मौत हो गयी जिसके बाद मृतक मनोज मित्तल विधायक के पुत्र सौरभ व वैभव गर्ग से पैसे मांगने के लिए कई चक्कर काटे लेकिन उन्हें पैसे नहीं दिए। जब पैसे का तगादा कई बार किया तो उनका आरोप है कि मनोज मित्तल को जान से मारने की धमकी दी गयी। इसके बाद 18 फरवरी 2020 को घर से मृतक मनोज मित्तल पैसे मांगने विधायक के घर गए लेकिन वापस घर नहीं लौटकर आये। उनका शव मथुरा गोकुल बैराज के पास मिला, मृतक


मृतक मनोज की पत्नी प्रीति मित्तल का आरोप है कि मेरे पति की साजिश करके हत्या की गई है। प्रीति ने विधायक जगन प्रसाद गर्ग के बेटे सौरभ गर्ग, वैभव गर्ग व पत्नी लक्ष्मी देवी के ख़िलाफ़ मुकदमा दर्ज कराया है। प्रीति ने कई बार थाने के चक्कर काटे लेकिन उनका मुकद्दमा दर्ज नही हो सका, उसके बाद न्याय के लिए कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। अब तब कहीं जाकर थाना लोहामंडी में मुकद्दमा दर्ज करने के आदेश हुए हैं।अब देखना ये होगा कि इस पूरे मामले में पुलिस की विवेचना में क्या निकालकर आता है।