उप निदेशक उद्यान/ जिला उद्यान अधिकारी कौशल कुमार नीरज
- 21 व 22 फरवरी को आयोजित होने वाली पुष्प प्रदर्शनी की बैठक में लिए कई अहम फैसले।
आगरा। प्रवीन शर्मा
उद्यान विभाग विभाग द्वारा आयोजित होने वाली मंडलीय शाकभाजी- फल एवं पुष्प प्रदर्शनी इस वर्ष ताजव्यू गार्डन पर आयोजित की जाएगी। उद्यान विकास समिति की बैठक में यह फैसला लिया गया।
इस बारे में जानकारी देते हुए उपनिदेशक और ज्ञान कौशल कुमार नीरज ने बताया के पुष्प प्रदर्शनी की तैयारियों के लिए उद्यान विकास समिति के कोष से एक ट्रैक्टर ट्रॉली एक ट्रैक्टर माउंटेट पावर स्प्रेयर कर किया जाएगा। ताजव्यू गार्डन की सिंचाई के लिए 5 हेक्टेयर क्षेत्रफल में टोटल स्प्रिंकलर सिस्टम लगवाने वर्किंग एवं टिकट एंट्री व्यवस्था के लिए चार दैनिक श्रमिक भी लगाए जाएंगे।
उन्होंने बताया की पालीवाल पार्क में भी वाहन पार्किंग की व्यवस्था की जाएगी। पार्क में प्रवेश दर पांच रुपये से बढ़ाकर 10 रुपये की जाएगी। बाद में इसका संचालन ठेके पर किया जाएगा।
बैठक में उपायुक्त फूड ओम प्रकाश, एडीएम सिटी प्रभाकांत अवस्थी, संयुक्त विकास आयुक्त नवीन चतुर्वेदी, प्रभारी सीडीओ एम. अरुन्मौली, एडीए के मुख्य अभियंता एसके नागर, नगर निगम के मुख्य अभियंता बीएल गुप्ता, उपनिदेशक मंडी एमसी गंगवार, उद्यान विकास समिति के सदस्य एसएस माहेश्वरी रमन डीपी सिंह समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।