अधिवक्ताओं ने किया धन समर्पण




आगरा। उ.प्र.

श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए शुक्रवार को दीवानी में अधिवक्ताओं ने धन समर्पण किया। साथ ही अन्य लोगो से भी धन समर्पण की अपील की गई।

गौरतलब है कि मंदिर निर्माण के लिए ताजनगरी के लोगों के द्वारा धन समर्पण किया जा रहा है। इसी क्रम में शुक्रवार को महादेव शाखा रामबाग के अभियान प्रमुख महादेव शाखा जिला रामबाग अधिवक्ता कृष्णा मुरारी माहेश्वरी को दीवानी स्थित साथी अधिवक्ताओं ने श्री राम मंदिर निर्माण के लिए धन समर्पण किया और वहां मौजूद अन्य लोगो से भी धन समर्पण की अपील की। इस दौरान राजीव ठाकुर धर्मेंद्र वर्मा नीलू यादव ऋषि वर्मा रवि रावत संजय सिंह चौहान अरुण पचौरी वरिष्ठ भाजपा नेता विजय वर्मा  सचिव संयोजक आगरा एडवोकेट एसोसिएशन  आगरा  मदन मोहन  एडवोकेट देवेंद्र राज एसपी भारद्वाज  भाजपा नेता नदीम कुरैशी एडवोकेट आदि मौजूद रहे।